YouTube Mistakes in Hindi- दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर ग्रो करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में आपको 10 ऐसे यूट्यूब टिप्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप अपने यूट्यूब कैरियर में सफल हो सकते हैं।
यदि आपके पास YouTube पर grow करने के लिए experience नहीं है तो आप मेरे यहां पर 3 साल का यूट्यूब एक्सपीरियंस है इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं क्योंकि मैं यूट्यूब पर लगभग 3 साल से हूं और अपने कई यूट्यूब चैनल को ग्रो करा चुका हूं।
चलिए अब आपको मैं 10 YouTube Mistakes in Hindi के बारे में बताता हूं।
- Also Read: How To Grow YouTube Channel in Hindi
- Also Read: What is Computer in Hindi
Table of Contents
नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे – YouTube Mistakes in Hindi

अगर आप नये YouTuber है तो आप कौन-कौन सी गलतियाँ है करते हैं जिसकी वजह से आप grow नहीं कर पाते आज मैं आपको step by step बताऊंगा और समझाऊंगा आप किस टेक्निक का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर grow कर सकते हैं।
1- केवल पैसे कमाने का उद्देश्य
यदि आप यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए से आना चाहते हैं तो मेरा यही सुझाव है कि आप यह काम छोड़कर कोई और काम ढूंढ ले क्योंकि यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपके पास पेसेंस का होना बहुत जरूरी है।
मैं यह नहीं कहता आप का टारगेट यूट्यूब पर पैसा कमाना ना हो जरूर हो सब का यही मकसद होता है लेकिन आपका यूट्यूब पर पैसे कमाने का उद्देश्य होगा तो आप अपने चैनल पर अच्छी तरीके से फोकस नहीं कर पाएंगे।
- Must Read: Email ID kaise banaye New Best Hindi Guide
- Must Read: How to Fix Blogger? M=1 Problem in Hindi 2020
मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि अगर आप यूट्यूब पर एक सफल बनना चाहते हैं तो आप लालच को दूर रखिए और जुनून और जज्बे के साथ यूट्यूब पर शुरुआत करिए आप जरुर सफल हो जाएंगे।
2- जल्द से जल्द चैनल को Monetize करवाना
जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू करते हैं तब आपको पता चलता है कि युटुब पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस के साथ Monetize कराना पड़ता है और उसके लिए आपको 1 साल में 1k सब्सक्राइबर्स और 4K hours watch time चाहिए होता है।
इतना जानते ही नये YouTuber इस टारगेट को पूरा करने में लग जाते हैं और अपने चैनल पर सही तरीके से फोकस नहीं कर पाते है मेरा यही सुझाव है कि आप अच्छी quality के वीडियो और कॉन्टेंट पर ध्यान दें।
अगर आपका एक भी वीडियो चल गई तो 1 दिन में आप 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा कर सकते हैं आपको बस पेसेंस के साथ वर्क करना है एक दिन आप जरुर सफल हो जाओगे।
3- बहुत अधिक Investment कर बैठना
मैं देखता हूं अक्सर यूट्यूबर शुरुआत में ही महंगे फोन, लाइट और कैमरे यूज करते हैं और चैनल ना grow होने पर डिमोटिवेट हो जाते हैं और चैनल बंद कर देते हैं क्योंकि जिस तरह वह सोचते हैं वीडियो उनके अनुकूल नहीं चलती है।
- Also Read: Computer and Whats mein Mobile Kaise Chalaye
- Also Read: Hollywood Movies Dubbed in Hindi Download Free 2020
कुछ लोग शुरू में बहुत दिल लगाकर वीडियो बनाते हैं और धीरे-धीरे बाद में उनके कॉन्टेंट में दम नहीं रहता है फिर उनकी ऑडियंस उनसे अलग हो जाती हैं मैं अपना अनुभव बताता हूं यूट्यूब पर अच्छे quality वीडियो के साथ-साथ कॉन्टेंट में दम होना चाहिए तभी आप यूट्यूब पर सफल हो सकते हैं।
4- दूसरे के देखा-देखी वीडियो बनाना
मैं आपको बता दूं कोई भी प्लेटफार्म हो यूट्यूब गूगल कहीं भी कॉपी पेस्ट नहीं चलता अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप किसी प्लेटफार्म पर अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
आप यूट्यूब पर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप सबसे अलग क्या कर सकते हैं क्योंकि लोगों को आपसे वह मिलना चाहिए दूसरों से नहीं मिल सकता हैं।
तभी आप यूट्यूब पर सक्सेस हो सकते हैं आपको सबसे अलग कॉन्टेंट बनाने के साथ-साथ आप वह भी करो जो लोग करते हैं पर आप का तरीका उन सब से हटकर हो जैसे टेक्निकल चैनल पर गौरव चौधरी करते हैं।
5- YouTube Guiedeline नहीं पढ़ना
मैं देखता हूं बहुत ही कम ऐसे यूट्यूबर है जो यूट्यूब गाइडलाइंस पढ़ते हैं वरना ज्यादा लोग तो दूसरों के वीडियो में दी गई जानकारी से ही काम चला लेते हैं।
ऐसा बिल्कुल नहीं चलता आप जिस भी प्लेटफार्म पर YouTube पर काम कर रहे हैं आपको उसके रूल्स टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होता है तभी आप यूट्यूब का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Must Read: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye Free Mp3 Download Hindi
- Must Read: Jio Callar Tune Kaise Set Kare
वरना जब आपको पता ही नहीं होगा कि आपको अपने वीडियो के टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना है तब अपने वीडियो को यूट्यूब सर्च के टॉप रैंक में कैसे लाएंगे।
6- एक Topic पर काम ना करना
यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको यूट्यूब पर एक niche पर वीडियो बनानी होगी अगर आप निरंतर एक niche पर वीडियो बनाते हैं तो एक दिन आप जरुर सफल हो जाएंगे।
अगर आप एक से अधिक कैटेगरी में वीडियो बनाते है तो आपको अपने चैनल को grow करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अक्सर आप देखते होंगे एक से अधिक कैटिगरी पर काम करने वाले चैनलों पर लाखों सब्सक्राइबर होते हैं और व्यूज 100-200 आते हैं।
अगर आप एक से अधिक कैटिगरी वीडियो बनाते हैं तो आपके सब्सक्राइबर नोटिफिकेशन बेल को ऑफ कर देते हैं तो उनके पास आपकी वीडियो पहुंच नहीं पाती है इस कारण आपकी व्यूज कब आते हैं।
- Also Read: Video Dekho Paisa Kamao in Hindi 2020
- Also Read: What is The Full Form of DM in UPSC Medical & Social Media
अगर आप टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपके सब्सक्राइबर को वो वीडियो पसंद आती है और वह सब्सक्राइबर की घंटी बजा कर रखते हैं जैसे ही आप अपनी वीडियो अपलोड करते हैं आपके सब्सक्राइबर्स उस वीडियो को लाइक शेयर करने लगते हैं जिस वजह से और वीडियो ट्रेंडिंग में भी आ सकती है इसीलिए यूट्यूब पर एक टॉपिक का वीडियो बनाना आप को सफल बना सकता है।
7- बड़ी-बड़ी वीडियो बनाना
बहुत से यूट्यूबर यह गलती करते हैं कि वह ज्यादा ऐड लगाने के चक्कर में वह वीडियो को 8 मिनट से बड़ी बना देते हैं जबकि वीडियो में 8 मिनट तक बताने के लिए कुछ भी नहीं होता है।
जिसकी वजह से ऑडियंस बोर हो जाते हैं और हमारी वीडियो को छोड़कर चले जाते हैं जिसकी वजह से हमारी वीडियो कभी वायरल नहीं होती है।
यदि आप एक यूट्यूबर है तो आप उन्हीं पॉइंट को अपने वीडियो में शामिल करें जो ऑडियंस को चाहिए अपने वीडियो को बड़ा बनाने के लिए या उस पर ज्यादा ऐड लगाने के लिए वीडियो को कभी भी बड़ा ना बनाएं। आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं आपके बताने का तरीका ऐसा होना चाहिए की ऑडियंस को आसानी से समझ में आ जाए।
8- Channel आर्ट पर ध्यान नहीं देना
अगर आप यूट्यूब पर नए चैनल बनाते हैं तो ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चैनल आर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
लेकिन नए यूट्यूबर इस पर ध्यान नहीं देते हैं इससे भी चैनल न ग्रो होने का असर पड़ता है। युटुब पर सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने युटुब पर चैनल आर्ट को इतना अट्रेक्टिव बनाना पड़ेगा ताकि आपके चैनल को सब्सक्राइब किए बिना कोई ना जाए।
9- दुसरो की वीडियो Upload करना
यूट्यूब पर बहुत से ऐसे यूट्यूबर है जो अपने चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए दूसरो की वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करते हैं ताकि चैनल जल्दी से जल्दी मोनेटाइज हो जाए।
मैं आपको बता दूं इस तरह करने से आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं होगा अगर हो भी गया तो आपकी सारी कमाई उस वीडियो के असली ऑनर को चली जाएगी सबसे जरूरी बात अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट वीडियो होगी तो आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं हो पाएगा।
- Must Read: Whats up Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2020
- Must Read: Google Se Paise Kamane ke 10 Tarike
अगर आप अपने चैनल से उस कॉपीराइट वीडियो को डिलीट भी कर देते हो तो आपके चैनल के टोटल व्यूज में नहीं गिने जाएंगे इसीलिए भलाई इसी में है किसी और की वीडियो अपलोड ना करें। इससे आप यूट्यूब सफल भी नहीं हो सकते और पैसे भी नहीं कमा सकते हैं।
10- अपने Channel को promote नहीं करना
अगर आप नए यूट्यूबर है तो शुरुआत के समय में आपको अपने चैनल का प्रमोशन करना पड़ता है। इससे यह फायदा होता है कि आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग पास जाता है जिससे आपकी यूट्यूब चैनल ग्रो करती है।
अगर आपका चैनल पहले से फेमस है तू आपको वीडियो प्रमोशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके ऑडियंस आपकी वीडियो को लोगों तक शेयर करके पहुंचा देते हैं यह काम आपको शुरुआत में ही करना पड़ता है जैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगते हैं आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगते हैं।
Final Word On YouTube Mistakes in Hindi
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको YouTube Mistakes in Hindi के बारे में बताया कि आप किस प्रकार अपने YouTube को grow कर सकते है।
उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे और आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये social media handle button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।