Xiaomi Redmi का फ़ोन लेने की सोच रहे है तो थोड़ा सा इस पोस्ट को पढ़िए क्योकि आज मै Xiaomi Top 3 Budget Smartphone with Great Specification बताने जा रहा हु|
आपको तो पता ही है की Redmi के Phone काफी अच्छी specification और features के साथ आती है| इनके फ़ोन अच्छे तो होते ही है लेकिन Best Budget Killer Smartphone भी होते है यानी की सस्ते होते है|
Xiaomi के तीन Best phone बताने जा रहा हु जिसे आप Buy कर सकते है और Under 15000 Best Budget Smartphone है सभी|
Table of Contents
Xiaomi Top 3 Budget Smartphone 2018
Xiaomi का प्रोडक्ट personally मुझे बहुत पसंद है क्योकि इसकी जो Built Quality और speed कमाल की होती है | इसके पहले मैंने बहुत से smartphone को use किया लेकिन उसमे वो क्वालिटी और price दोनों बेकार थे| चलिए अब तीनो phone के बारे में डिटेल में बताता हु –
1. Redmi Note 5 Pro
Redmi note 5 pro फ़रवरी 2018 में launch हुआ था और ये फ़ोन 4 GB RAM And 64 GB Storage वाले का Price 14999 है | ये फ़ोन 15000 रूपये के अंदर है और इसका specification लाजवाब है चलिए इसके most Important Specs जानते है |
Specification –
इसमें 4 Gigabyte की RAM और 64 Gigabyte की Storage Capacity है जिससे आपका फ़ोन हैंग नहीं करेगा | Processor Qualcomm Snapdragon 636 1.8 GHz Octacore है जो एक latest प्रोसेसर है | इस फ़ोन में सभी प्रकार के Sensor भी available है , Screen Size 5.99 inch full HD Display,USB OTG and Corning Gorrilla Glass protection available है | Camera 12+5 megapixel dual camera और 20 mp selfie है | Battery 4000 Mah की है |
ये सभी फीचर्स को देखते हुए और Price काम होने के कारण ही इसको पहले नंबर पर रखा हु और आपका बजट 15000 तक है तो आप इस Mobile को Buy कर सकते है |
2. Redmi 5
Redmi 5 जैसा budget phone मैंने नहीं देखा था इस Phone का Look And Design काफी कमाल का है | ख़ास बात ये है की मै भी इसी फ़ोन को Use करता हु | ये Device 9000 रूपये का है जिसमे 3GB RAM And 32GB Storage available है | Processor भी काफी latest दिया गया है,इसमें Snapdragon 450 Octacore प्रोसेसर उपलब्ध है | Rear Camera 12 Mega Pixel का है जिससे अच्छी Quality की Photo Click कर सकते है Front camera 5 Mega Pixel with Flash दिया गया है | Display 5 inch से ज्यादा का है जिसमे 18:9 ratio है | स्क्रीन HD+ दिया गया है |Battery 3200 Mah है |
Also read : How to watch netflix free in India ?
अगर बजट 10k के अंदर है तो ये बेस्ट Option हो सकता है |
3. Redmi 6 Pro
Redmi 6 pro की Price 10999 है जिसे आप Amazon या mi.com से Buy कर सकते है | इस फ़ोन को मै इतना recommend नहीं करूँगा क्योकि इसकी प्राइस कुछ ज्यादा है थोड़े और पैसे लगाकर आप note 5 pro ले सकते है| इसमें आपको full hd display मिल जाता है और screen size 5.8 inch है| Ram 3 Gb and storage 32 है बैटरी 4000 mah and octacore processor,12+5 mg dual camera मिल जाता है|
Xiaomi Top 3 Budget Smartphone इन तीनो फ़ोन में से जो भी Smartphone पसंद हो आप ले सकते है बाकी आपकी अपनी मर्जी है| इस पोस्ट को share करना न भूले धन्यवाद|