Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye – Best 100% Unique Guide 2020

आज के समय में 90 प्रतिशत लोगो के पास smart phone है और ये सभी लोग whatsapp se paise kaise kamaye जा सकते है नहीं जानते है। 

इस post के माध्यम से whatsapp se paise kaise kamaye जाते है ? बताने वाला हूँ और आपको पूरा complete guide भी 2020 का दूंगा।

हर smart phone इस्तेमाल करने वाले user के phone में whatsapp ज़रूर install होता है और शायद आपके phone में भी होगा लेकिन क्या आपको पता है whatsapp की मदद से अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है। 

Whatsapp से पैसे कमाने का कोई official तरीका नहीं है लेकिन इसकी मदद से पैसा ज़रूर कमाया जा सकता है।

इसका उपयोग करके आप कितना पैसा कमा सकते है यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है और यह एक non-investment earning method है जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye – 8 आसान तरीके

अगर आप भी whatsapp से पैसा कमाना चाहते है तो इन 8 तरीको का उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है लेकिन सबसे पहले ये जानना आवश्यक है की पैसे कमाने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत पड़ेगी। 

आपके पास निम्नलिखित चीज़े होनी चाहिए –

  • smart phone होना चाहिए
  • Internet connection होना चाहिए 
  • ढेर सारे whatsapp group होने चाहिए 

एक बात मैं पहले ही clear कर दू की जितना ज्यादा आपके पास whatsapp group होंगे आप उतने ही ज्यादा earning कर पाएंगे।

Whatsapp group join करने के लिए निचे दिया गया post ज़रूर पढ़े जिसमे हजारो whatsapp group के links free में मिल जायेंगे।

ऊपर जितना भी मैंने requirement बताया ये सभी चीज़े आपके पास है तो निचे बताये गए 8 आसान तरीको का उपयोग करके whatsapp se paise kaise kamaye जाते है ये जान सकते है। 

Url Shortening Karke Whatsapp Se Paise Kamaye 

पैसे कमाने के मामले में url shortening website सबसे ज्यादा genuine और real तरीका है क्योकि इसमें आपको केवल बड़े link को छोटा करके whatsapp पर share करना होता है और जब उस link पर कोई click करता है तो click के बदले आपको पैसे मिलते है। 

उदाहरण के लिए “whatsapp se paise kaise kamaye” यह एक searchable keyword है जिसको लोग बहुत ज्यादा search करते हैं यदि आप इसको short करके share करेंगे तो इसपे ज्यादा click होगा क्योकि लोग इसके बारे में जानना चाहते है।

छोटे किये गये url पर जब कोई click करता है तो उसको पहले 5 second का एक advertisement दिखाई देता है उसके बाद main content show होता है जिसकी वजह से हमें पैसे मिलते है।   

अब आप सोच रहे होंगे की url को किस website से short करे जिसके बदले हमें पैसा मिल सके। Internet पर बहुत सारी url shotner website उपलब्ध है जिस पर free में account बना कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

कुछ प्रसिद्ध url shortner website निम्नलिखित है –

Affiliate Marketing Karke Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 

Affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपके पास audience होनी चाहिए और वो audience आपको whatsapp group के through मिल जायेंगी इसीलिए आपको किसी भी product का link लोगो तक पंहुचा कर अच्छा commission कमा सकते है।

जब कोई आपके द्वारा share किए गए link पर click कर देता है और 24 घंटे के अंदर कोई भी product खरीद लेता है तब भी आपको commission मिल जाता है इसलिए affiliate marketing करके whatsapp से पैसे कमाए जा सकते है। Whatspp group का ढेर सारा link post के शुरुआत में ही दे दिया है। 

Whatsapp से affiliate marketing करने के लिए amazon, flipkart और snapdeal पर affilate account खोल कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है। Amazon से affiliate marketing करके पैसा कमाने के लिए निचे दिए गए post को ज़रूर पढ़े। 

Refer And Earn Program का उपयोग करके Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 

Whatsapp पर आपको कभी न कभी एक message ज़रूर आया होगा जिसमे लिखा होगा इस aap को download करते ही मिलेंगे 20 रूपये और उस app को आप भी install कर लेते है। 

Internet पर बहुत से ऐसे application available है जिसमे referral program का use करके और उसको whatsapp पर share करके online पैसे कमा सकते है। 

ऐसी application को ढूंढ़ने के लिए google play store की मदद ले सकते है। निचे मैं कुछ application का link दे रहा हूँ जिसको download करने के बाद refer and earn करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। 

Whatsapp पर PPD Network से पैसे कमाये 

PPD का मतलब pay per download होता है और whatsapp से पैसा कमाने के लिए PPD network को join करना आवश्यक होता है। 

Internet की speed और cost काफी सुधर गया है जिससे कुछ भी internet पर नयी चीज़ आता है जैसे song, games, viral video, pdf, movie आदि लोग जिसे फटाफट download कर लेते है और यह पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन है। 

PPD network से पैसा कमाने के लिए इसके network को join करने के बाद कोई भी चीज़ जिसे लोग download करना चाहते है उसको upload करना होता है। 

File को upload करने के बाद उसका link copy करके whatsapp पर share करना है और जितना ज्यादा download होगा उतना अधिक पैसा मिलेगा। 

Reselling करके Whatsapp से पैसे कमाये 

आज कल internet पर बहुत साड़ी reselling app आ गयी है जिस पर अपना account create करने के बाद उनके products को whatsapp के through sell करवा कर पैसा कमा सकते है। 

Meesho, glowroad, milmila, selltm, shop 101 आदि कुछ popular और trusted reselling app है जिसको आप play store से download करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

अगर आप detail में जानना चाहते है की selltm से पैसे कैसे कमाते है तो हमारी ये पोस्ट “Selltm app से पैसे कैसे कमाये” post को ज़रूर पढ़े। 

इन सभी app पर जितने भी products available होते है उनकी photo और specification को अपना margin add करके whatsapp पर share करके पैसा कमा सकते है। 

Paid Promotion करके Whatapp Se Paise Kaise Kamaye 

किसी product या service को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए हम जिन digital तरीको का use करते है उसको digital marketing कह सकते है और whatsapp भी digital marketing का part बन चूका है। 

अगर आपके पास ढेर सारे whatsapp के unlimited groups है तो आप पैसे लेकर किसी particular product का promotion कर सकते है। आप किस चीज़ का promotion कर सकते है वो निम्नलिखित है –

  • Apps का promotion करके पैसा कमा सकते है। 
  • Local business का promotion कर सकते है। 
  • Website और blog का promotion कर सकते है। 
  • Facebook page का promotion कर सकते है। 
  • YouTube channel का promotion कर सकते है। 
  • New product का प्रचार कर सकते है। 

Online Products को Whatsapp पर Sell करके पैसा कमाये 

आप amazon, flipkart, snapdeal, जैसे बड़े E-commerce website का नाम तो ज़रूर सुना होगा। दोस्तों इन सभी sites पर affiliate program चलता है जिस पर affiliate को join करके products के link को photo के साथ whatsapp पर share करके पैसा कमा सकते है। 

जो भी products का link शेयर करते है एक बार यदि कोई उस link पर click कर देता है और उस products के आलावा 24 घंटे के अंदर कोई भी products buy कर लेता है तो उसका commission आपको आपके bank account में मिल जाता है। 

Online Teaching करके Whatsapp Se Paise kaise Kamaye

अगर आपके पास किसी specific subject में good knowledge है और आपके आस पास ऐसे students है जो आपसे पढ़ना चाहते हैं उनको whatsapp के group में online teaching की सुविधा प्रदान करके पैसे कमा सकते है। 

Whastapp पर notes, image, videos, pdf file का उपयोग करके online teaching को काफी आसान बना सकते है।

Final Words 

इस post में मैंने आपको “Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye – Best 100% Unique Guide 2020” के बारे में बताया हूँ और मुझे उम्मीद है की ये article आपको बहुत पसंद आया होगा। 

2020 में internet की speed अच्छी हो जाने के कारण whatsapp से पैसे कमाना संभव हो पाया है। 

अगर ये post आपको अच्छा लगा तो इसे अपने social media handle पर निचे दिए गये button जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp या Twitter से ज़रूर share करे धन्यवाद।   

Leave a Comment