Hard Disk Drive क्या है और ये कितने प्रकार का होता है ?ये जानने के लिए आप पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़े ,क्योकि ये कंप्यूटर के छेत्र का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और पार्ट है | Basically HDD हमारे कंप्यूटर के अंदर का पार्ट होता है जिसमे Operating System Install होता है|
Table of Contents
What is hard disk drive
Hard Disk Drive एक बहुत ही important पार्ट होता है हमारे कंप्यूटर का और ये एक Secondary Storage Device है जो हमारे Data को Permanently Store करता है ,इसीलिए जब एक बार OS install कर दिया जाता है तो हमेशा वो कंप्यूटर स्टार्ट करने पर लोड होता है |
अपने HDD में हम लोग कई प्रकार के फाइल को जैसे Audio ,Video ,Image ,Pdf files ,Etc. को रख सकते है | हार्ड डिस्क के प्रकार को भिन्न -भिन्न लोगो ने अलग -अलग तरीके से अपने अनुसार बताया है |
हार्ड डिस्क को कुछ लोगो ने External और Internal के रूप में दो भागो में बाटा है तो कुछ लोगो ने इसको Sata HDD और Pata HDD के रूप में भी विभाजीत किया है|
Also Read : Watch And Earn Se Paise Kaise Kamaye ?
तब अब मै आप लोगो को हार्ड डिस्क कितने प्रकार का होता है ये बताने जा रह दोस्तोंआप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढियेगा|
Types of Hard disk
हार्ड डिस्क ड्राइव दो प्रकार का होता है जो निम्नलिखित है –
(1)PATA HDD (parrlell advanced technology attachment )
(2)SATA HDD (serial advanced technology attachment )
1.PATA HDD
PATA HARD DISK को IDE (Integrated Drive Electronics ) भी कहते है| इसका Connector Motherboard पर होता है और इस HDD में Connector 40 Pin का होता है | यह हार्ड डिस्क एक बार में 16 Bit Data Transfer करता है और इसकी स्पीड 133 mb/s होता है|
PATA HDD में एक CABLE से आप दो हार्ड डिस्क को जोड़ सकते है लेकिन इसमें भी आपको कुछ RULE फॉलो करना पड़ता है| यदि हम दो हार्ड डिस्क USE करते है अपने COMPUTER में तो एक हार्ड डिस्क को हमे MASTER बनाना पड़ेगा और एक हार्ड डिस्क को SLAVE बनाना होगा अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा कंप्यूटर ये नहीं समझ पायेगा की किस हार्ड डिस्क में OPERATING SYSTEM है|
PATA HDD के दो इंटरफ़ेस होते है :
1.ATA-6 100 MB/S
2.ATA-7 133 MB/S
2. SATA HDD
SATA HDD में एक बार में 1 BIT DATA ट्रांसफर होता है जिससे स्पीड बहुत अच्छी मिलती है | SERIAL ADVANCED TECHNOLOGY ATTACHMENT में DATA 600 MB/S की स्पीड से जाती है |
SATA HDD में 7 PIN होते है और एक CABLE से एक हार्ड डिस्क ही कनेक्ट कर सकते है | इस हार्ड डिस्क में हमे मास्टर और स्लेव बनाने की जरुरत नहीं होती है |
SATA HARD DISK में तीन इंटरफ़ेस होते है :
1. SATA 1.5 GIGABIT/S
2.SATA 3.0 GIGABIT/S
3.SATA 6.0 GIGABIT/S
Types of Hard Disk on basis of connection
कनेक्शन के आधार पर हार्ड डिस्क दो प्रकार का होता है :
1. INTERNAL HARD DISK
2. EXTERNAL HARD DISK