New Blog / Website Ko Google Mein Rank Karaye Top 10 Tips बता रहा हु जिसका उपयोग करके आप अपने Blog या वेबसाइट को Google में जल्दी Rank करा पाएंगे|
सबसे पहले clearly बता दू बिना SEO किये अपने Blog या Website को Rank नहीं कर सकते है इसलिए SEO most important part होता है हमारे वेबसाइट के लिए और आप एक New Blogger है तो ये 10 Tips जरूर follow करे|
बहुत से नए Blogger ये Mistake करते है की उनको पता ही नहीं होता है कि कौन सा Template use करे, Post कैसे लिखे,SEO Tools कौन सा उपयोग करे,Google web में search results को कैसे improve करे|
ये सभी टॉपिक एक वेबसाइट के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है| चलिए अब 10 टिप्स बताता हु जिससे वेबसाइट को Google के first page पर Rank करा सके|
- SEO क्या है ? Best seo checkup tools for Blog or website.
- Blogging से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में |
Table of Contents
Website Ko Google Mein Rank Karaye Top 10 Tips
Website से पैसा कमाना चाहते है और वेबसाइट बना भी लिए लेकिन आपका Blog या Post google में rank नहीं कर रही है तो 10 tips बता रहा हु इसको follow करके अपने वेबसाइट को एक हफ्ते के अंदर ही Google search results में ला सकते है|
आपके मन में ये भी सवाल होगा की एक नए वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाये ? इसका जवाब भी इसी पोस्ट के अंदर आपको मिल जाएगा|
Choose a micro niche topic
Blog या Website बनाने से पहले हमारे पास टॉपिक होना चाहिए पोस्ट लिखने के लिए जिसे Niche भी कहते है|
किसी selected topic पर पोस्ट लिखेंगे तो ज्यादा ट्रैफिक आने के chance रहते है|
किसी एक category से related पोस्ट लिखने लिए आप google trend का इस्तेमाल कर सकतें है|
आपकी वेबसाइट जिस केटेगरी की होगी उससे related टॉपिक सर्च कर पाएंगे|
Choose top level Domain
ब्लॉग या वेबसाइट बनाते समय अक्सर लोग ये गलती करते है कि top level domain buy नहीं करते है | Google top level domain को Ranking में ज्यादा preference देता है|
कुछ लोग top level domain की जगह sub-domain use करने लगते है जैसे blogspot.com,wix का सब्डोमैन का उपयोग करते है जिसको अधिक preference नहीं मिलता है|
जब भी वेबसाइट बनाये तो कुछ पैसे top level domain के लिए बचा ले और ये ज्यादा कॉस्टली भी नहीं होते है क्योकि offer के time तो ये 99 Rs में भी मिल जाते है|
Top Level Domain का उदहारण है जैसे com, net, org etc. जब भी डोमेन ख़रीदे तो ध्यान दे डोमेन top लेवल है की नहीं और उसके साथ और हमे क्या मिल रहा है उसकी validity कितने दिन की है इन बातो का खासा ध्यान रखना चाहिए|
Submit a sitemap in Web master tool
वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद अपने वेबसाइट के sitemap को Web Master Tool में submit करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि Sitemap से ही Google को पता चलता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने पोस्ट है और तभी google उसे search engine में दिखा पाता है|
अब आप ही सोचो अगर जब Google को ही आपके site के बारे में नहीं पता रहेगा तो फिर कैसे वह आपके पोस्ट को लोगो तक दिखायेगा, इसलिए आपको Sitemap Google web master tool में submit करना चाहिए|
Bing, Yahoo के web master tool में भी sitemap submit कर देना चाहिए इससे आपकी वेबसाइट की traffic और ranking दोनों increase होने लगेगी|
Share post on Social media
हम blogger SEO तो खूब अच्छे से करते है मगर अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social media पर share नहीं करते है जिसके कारण referal ट्रैफिक नहीं आ पाती है| Social media जैसे Facebook, YouTube, Pinterest, Twitter आदि पर अपना account बनाये और वहा अपने पोस्ट को जरूर share करे|
Social media पर पोस्ट को share करने का एक और फायदा ये है की आपको do-follow backlinks भी मिल सकता है और blog की search ranking improve हो जायेगी|
Create a website mobile friendly
जो नए Blogger होते है वो कोई भी template इंटरनेट से download करके website में install कर देते है जो न ही SEO optimize होता है और न ही mobile friendly, इसीलिए थोड़ा टेम्पलेट के बारे में reasearch कर लेना चाहिए, अब ये template से वेबसाइट open होने में बहुत time लेता है और आपकी ranking google में ख़राब होती है|
Website बना रहे है तो एक best seo friendly template का इस्तेमाल करे और mobile friendly तो जरूर हो क्योकि आजकल mobile यूजर की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है|
वेबसाइट mobile friendly होने का ये फायदा है की जब user desktop में site open करेगा तो desktop version की साइट खुलेगी और जब mobile में खोलेगा तब automatically mobile version का हो जाएगा|
Add Google analytics tracking code in website
वेबसाइट पर traffic बढ़ने के लिए google analytics की मदद ले सकते है|Google analytics से अपने वेबसाइट का analysis कर सकते है जैसे कितने traffic आ रहे है और वो traffic कहा से आ रहा है bounce रेट कितना है हमारे वेबसाइट की ग्रोथ कितना हो रही है ,visitors कितने आ रहे है आदि बातो का पता करते है | Google analytics की help से visitors क्यों वेबसाइट पर नहीं रुक रहे है उसका पता भी कर सकते है|
Optimize image for SEO
नए Blogger image को optimize नहीं करते है वो क्या करते है की किसी के भी image को गूगल से डाउनलोड करके अपने वेबसाइट में लगा देते है जिसके कारण उनका पोस्ट image rank ही नहीं होता है|
जब भी कोई post लिखे तो image को आवश्यक रूप से optimize करे|
Image optimization में Image का title, description,alt text,caption को जरूर डाले तभी आपकी पोस्ट जल्दी से गूगल में रैंक करेगी|
Write seo friendly and original Blog content
कुछ Blogger दुसरो के लिखे हुए article को same कॉपी करके अपने blog पर पोस्ट करते है और जब कुछ फायदा नहीं होता है तो पूछते है की मेरा पोस्ट रैंक नहीं कर रहा उस पर traffic नहीं आ रहा है|
इसलिए कभी किसी के पोस्ट को कॉपी न करे इससे आपका ही नुकसान होता है|
वेबसाइट या ब्लॉग पर seo friendly post और original blog content डालना चाहिए इससे आपकी पोस्ट और वेबसाइट जल्दी रैंक करने लगेगी|
Write article more than 1000 words
आजकल competition बहुत बढ़ गया है blogging के field में जो लोग पहले 300 से 500 word के पोस्ट लिखकर गूगल के पहले पेज पर छाए रहते थे अब ऐसा नहीं है|
अब अगर आपको Google के first page पर आना है तो कम से कम 1000 word के पोस्ट को लिखना ही होगा|
आने वाले समय में blogging में और भी ज्यादा competition हो जाएगा|
Write guest post on other website
Google में वेबसाइट या Blog को सबसे जल्दी रैंक कराना हो तो guest पोस्ट सबसे बढ़िया और genuine method है|
दुसरो के वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखने से आपको एक quality do-folllow backlinks मिलता है जो ranking important role निभाता है|
तो ये थे 10 Google ranking tips जिसको आपको follow करना है अगर वेबसाइट को जल्दी से और अच्छे से rank करना है|
Website Ko Google Mein Rank Karaye ?
Guest post is one of the best way to get backlinks and ranking from google.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस article में मैं बता रहा था New Blog / Website Ko Google Mein Rank Karaye Top 10 Tips जिसको आपको जरूर implement करना चाहिए|
वेबसाइट को Rank कराने में बहुत से factors होते है जैसे seo, template, original content आदि|
Good post on Google website rankings
badiya jankari share ki hai apne.
I certainly getting a charge out of each and every piece of it. It is an incredible site and decent share. I need to bless your heart. Great job! You all do an extraordinary blog, and have some incredible substance. Keep doing awesome Mass Pages website
Research also shows that some SEO service providers operate on high volume basis. Such SEOs provide simple SEO services at very low monthly rates. off page seo
Hello Niraj,
Thanks for sharing such a nice article, I hope this helpful for me…….
welcome