Telegram से पैसे कमाने के 4 बेहतरीन तरीके

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि Telegram Kya Hai, Telegram Se Paise Kaise Kamaye जाते है यदि आप टेलीग्राम से अच्छी खासी earning करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिये।

Telegram के अलावा दूसरे Platform जैसे Instagram और YouTube से भी पैसे कैसे कमाये जाते है अगर आप Telegram से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले आपको एक Telegram पर channel बनाना होगा उसके बाद आपको एक topic चुन लेना है आप किस प्रकार का चैनल बनाना चाह रहे है जैसे news, tech, earn money online topic को चुन सकते है।

जब आपका Telegram channel बन जायेगा उसके बाद आप अपने channel का लिंक अपने social media जैसे Twitter, Facebook and Instagram पर ज्यादा से ज्यादा share करनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके channel के साथ जुड़ सके जब आपके साथ बहुत ज्यादा जुड़ जाएंगे तो उसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Telegram पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज़रूरी बात आपको यह जानना होगा की Telegram क्या है। अगर आप चाहते है कि Telegram से पैसे कमाये जाते है तो इस आर्टिकल को शुरू से पढ़ते रहिये।

Telegram क्या है?

Telegram एक messenger application है जहां पर हम WhatsApp, Instagram की तरह बात कर सकते हैं टेलीग्राम पर आप अपना चैनल बनाकर लाखों करोड़ों लोगों को अपने साथ ऐड कर सकते हैं अब आपको पता चल गया होगा टेलीग्राम क्या है अब टेलीग्राम चैनल कैसे बनाते हैं इसके बारे में आपको step by step बताऊंगा।

Telegram Channel कैसे बनाये?

अगर आप टेलीग्राम पर चैनल बनाना चाहते हैं मैं आपको बता देता हूं टेलीग्राम पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है नीचे मै step by step बताऊंगा जिसे फ़ॉलो करके आप अपना चैनल बना सकते है।

Step1: सबसे पहले आपको टेलीग्राम को Play store से डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल में install कर लेना है।

Step2: टेलीग्राम को install करने के बाद जैसे ही मोबाइल में open करोगे तो सबसे पहले आपको मोबाइल नम्बर डालना है।

Telegram step  (2)
Telegram step (2)

Step3: मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको OTP जायेगा जिसे Fill कर देना है।

step4: OPT Fill करने के बाद आपको New Channel पर click करना है।

Telegram step  (4)
Telegram step (4)

Step5: अब आपको अपने चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन देना है आप यहां पर आपका प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते है।

Telegram step 5
Telegram step 5

अब आपका चैनल बनकर तैयार हो चुका है अब आप अपने कांटेक्ट लिस्ट या लिंक के द्वारा अपने दोस्तों को टेलीग्राम चैनल पर ऐड कर सकते हो जब लोग आपसे जुड़ने लगेंगे तो आप टेलीग्राम से पैसे कमाने लगेंगे अब चलिये जानते है Telegram से पैसे कैसे कमाये जाते है?

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

ऊपर मैंने आपको बताया आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा और चैनल बनाकर अपने दोस्तों को जोड़ना होगा इतना करने के बाद अब पैसे कैसे कमा सकते हैं मैं आपको डिटेल में बताऊंगा तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

1: Affiliate Marketing

दोस्तों Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है अगर आपके पास 1500 तक subscribers है तो आप आसानी से टेलीग्राम पर पैसे कमा सकते हैं Amazon Affiliate Marketing के बारे में पता ही होगा अगर आपको नहीं पता Amazon Affiliate Marketing क्या होता है इस पर मैं पहले भी पोस्ट लिख चुका हूं Amazon Affiliate Marketing क्या होता है इस लिंक पर क्लिक करके इसे पूरा पढ़ सकते हैं।

आप किसी भी कंपनी में अपना Affiliate Account बना सकते हैं जब आप अपना Affiliate Account बनाकर तैयार कर लेंगे तब आप अपने किसी भी प्रोडक्ट का लिंक टेलीग्राम चैनल पर शेयर करते हैं तो उस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके कुछ परसेंटेज पैसे आपको मिलते हैं

2: Link Shortener Website

Link Shortner Website का प्रयोग करके टेलीग्राम चैनल पर पैसे कमा सकते हैं अपने चैनल पर Link Short करके शेयर कर सकते हैं यदि कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो कुछ पर्सेंट पैसे आपको मिल जाएंगे लेकिन आपको यहां पर Link shorter वेबसाइट से Link Short करने के बाद ही लिंक शेयर करनी है आप gplinks.in link shorter का प्रयोग करके पैसे कमा सकते है।

मैं खुद gplinks.in का प्रयोग करता हु और इससे पैसे कमाता हूं।

3: Refer and Earn

दोस्तों Google Play store में बहुत सारी ऐसी Application है जिसके द्वारा आप अच्छी खासी earning रेफर करके कर सकते हैं एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने टेलीग्राम चैनल पर रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

आप YouTube में Nj Technical earning app सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे earning app मिल जाएंगे जिसको टेलीग्राम पर रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं।

4: Paid Promotion

अगर आप टेलीग्राम चैनल पर बहुत ज्यादा फेमस हो गया है तो अब दूसरों के टेलीग्राम YouTube, Telegram Channel और website का प्रमोशन करके भी आप पैसे कमा सकते हैं टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है यहां पर आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Final Word On Telegram Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी।

मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन पर शेयर करें और मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट में कहीं भी त्रुटि हो तो आप कमेंट करके कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment