Sitemap Kaise Banaye & Console में Add करे (Rank #1 Google)

Sitemap Kaise Banaye & Console में Add करे (Rank #1 Google) Means Google Search Console में कैसे Submit करे इसके बारे में detail में इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है|

Blogger पर अपनी website को run करते है तो blogger website का sitemap कैसे बनाते है और उसको Google web master tool की मदद से कैसे submit करेंगे ये जानेंगे लेकिन उससे पहले हमे ये जानना होगा की Sitemap क्या है और ये कैसे काम करता है|

Blog Sitemap Kaise Banaye Aur Sitemap Kya Hai 

Sitemap बनाने से पहले हमे ये समझना होगा की sitemap क्या है फिर उसके बाद हम discuss करेंगे की अपने blogger platform पर free में कुछ ही minutes में blog sitemap kaise banaye and add करें|

Sitemap एक xml फाइल होता है जिसमे हमारे blog के pages का information होता है और जब हम sitemap google search console में add कर देते है तब गूगल हमारे website के पोस्ट को google search में दिखा पाता है|

अब आप समझ गए होंगे की sitemap क्या होता है और ये काम कैसे करता है|

साइटमैप बनाने से पहले एक बात बता दू एक बार sitemap बना लेते है और उसके पोस्ट index हो जाते है तो sitemap को भूल कर भी डिलीट न करे नहीं तो आपकी search ranking में बहुत पीछे चले जाएंगे| 

Blogger के लिए Sitemap Kaise Banaye

अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर पर चला रहे तो ऐसी स्थिति में आपको sitemap बनाने या generate करने की कोई जरुरत नहीं है केवल आपको अपने Google search console में already बने हुए sitemap को submit कर देना है|

ब्लॉगर पर sitemap पहले से ही बना रहता है लेकिन इसको web tool में add करना आपका काम होता है|

चलिए अब बताते है की कैसे आप अपने blogger sitemap को Google web master tool या Google search console में add करेंगे| 

Sitemap को Google Search Console में कैसे Add करे 

Sitemap को गूगल कंसोल में जोड़ने के लिए आपको कुछ काम पहले से करके रखना है जैसे की जिस वेबसाइट का sitemap submit करना है उस site को web master tool में सबसे पहले add कर लीजिये उसके बाद ही आप sitemap को सबमिट कर सकेंगे|

चलिए अब step by step सब कुछ बताते है-

  • Add Website Property In Google Web Master Tool 

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट की property को गूगल वेब मास्टर टूल या गूगल सर्च कंसोल में add करना होगा|

search console के साइट पर आ जाए और अपने जीमेल से login कर ले| फिर आपके सामने add new property का option दिखेगा जहा से अपनी वेबसाइट verify करके जोड़ लेना है, निचे image के अनुसार कर सकते है| 

Add new property in Google search console
Add new property in Google search console
  •  Now Submit Your Sitemap 

अपनी वेबसाइट को गूगल कंसोल में add करने के बाद simply Sitemap पर click करके अपनी website के url के बाद sitemap.xml लगा देना है और उसके बाद submit button पर क्लिक करके छोड़ देना है कुछ ही देर में आपके वेबसाइट का sitemap successfully submit हो जाएगा, निचे इमेज के हिसाब से आप देख सकते है और help पा सकते है| 

Submit your sitemap in google
Submit your sitemap in google

Conclusion (निष्कर्ष)

तो इस पोस्ट में आपने सीखा की अपने blogger वेबसाइट के लिए Sitemap कैसे बनाये और Google Console में कैसे Submit करे|

इस पोस्ट से ये निष्कर्ष निकलता है की यदि आप blogger website उपयोग करते है तो आपको sitemap generate करने की जरुरत नहीं होती है जो step मैंने बताया उसको फॉलो कर सकते है|

यदि आपको इस पोस्ट में कुछ improve करने लायक लगता है तो कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद| 

 ये भी जरूर पढ़े !

Leave a Comment