SEO kya hai ? Free seo tool for website SEO checking

ब्लॉग या वेबसाइट चलाते है आपने भी SEO का नाम जरूर सुना होगा और यदि आप Google Seo के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट की मदद से आप जान सकेंगे की SEO kya hai ? Free seo tool for website SEO checking कौन-कौन से है | Blog या Website पर आर्टिकल लिखते है तो अपने ब्लॉग का seo analysis जरूर करना चाहिए ताकि पता चल पाए की आपकी website optimize है की नहीं | जब website seo अच्छा होगा तभी website ranking भी अच्छे से होगी | चलिए अब विस्तार से define करता हु की SEO क्या है और कितने प्रकार की होती है फिर उसके बाद ये भी बताऊंगा की फ्री seo tool से seo checking कैसे करते है |

SEO kya hai ?

SEO का full form search engine optimization होता है | Seo कोई एक दिन में करने वाला काम नहीं है ये निरन्तर करने वाली प्रक्रिया है मतलब seo आपको हमेशा करते रहना पड़ेगा क्योकि ये Google Algorithm पर निर्भर करता है|

अगर google algorithms में कोई बदलाव आता है तो आपको SEO techniques में भी बदलाव लाना होगा और Google Algorithms हमेशा बदलते रहते है इसलिए search engine optimization हमेशा करना पड़ता है|

SEO एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम अपनी Website को किसी भी Search engine जैसे Google , Bing , Yahoo आदि में First rank यानी पहले नंबर पर ला पाते है|

जब तक seo नहीं करेंगे तब तक हमारी site या post सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगी|

Search engine optimization से हमे अपने वेबसाइट पर organic traffic मिलती है जो एक Blog या Website के लिए बहुत जरुरी होता है|

SEO कितने प्रकार का होता है – SEO कैसे करे 

Search engine optimization दो प्रकार का होता है जिसे हम apply करके अपने वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा सकते है|

SEO की मदद से हम ज्यादा traffic ला पाते है जिसकी वजह से हमे ज्यादा कमाई भी होती है और ज्यादातर वेबसाइट पैसे कमाने के लिए ही बनाये जाते है|

seo को दो भागो में कर सकते है पहला है On page seo और दूसरा है Off page seo चलिए इसके बार्रे में जानते है|

On-Page SEO 

अब बात आती है की on page seo क्या होता है और इसको कैसे करते है ? On Page Seo हम अपने वेबसाइट के अंदर करते है जैसे website design अच्छे से करना , meta description use करना ,keyword का उपयोग , Seo friendly post , seo friendly template का use करना होता है|

ये सभी चीज़े On page seo में आती है इसको करने से google को समझने में आसानी रहती है की इनका पोस्ट किसके बारे में है|

On Page Seo के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया अपना सकते है –

  • website speed बढ़ाये |

  • Seo Friendly Template का उपयोग करे | 

  • कम से कम 1000 वर्ड का पोस्ट लिखे | 

  • पोस्ट के अंदर keyword का इस्तेमाल करे | 

  • Website का look देखने में अच्छा होना चाहिए|

Off-Page SEO 

Off Page Seo क्या होता है और इसको कैसे करते है चलिए बताता हु सबसे पहले off page seo का काम वेबसाइट के बाहर होता है जैसे वेबसाइट को किसी बाहर सोशल मीडिया से promote कराना , अपने blog से related site पर comment करना , Guest पोस्ट लिखना ,backlink बनाना आदि off page seo में आते है|

निचे दिए गए काम को करके आप off page seo कर सकते है लेकिन ये एक basic seo कह सकते है –

  • दूसरे site पर comment करे| 

  • Guest post लिखे| 

  • Backlinks बनाये| 

  • Search engine submission करे| 

  • Social media से प्रमोट भी करा सकते है| 

ऊपर मैंने जो भी बताया उसको अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपके blog पर अच्छा ट्रैफिक आएगा और आपका seo यानी search engine optimization भी अच्छे ढंग से होगा|

Seo में गलती न करे नहीं तो नुकसान भी हो सकता है आपके ट्रैफिक आदि कम हो सकती है|

Blog या website का Free SEO Checking कैसे करे ?

वेबसाइट बना लिया उसका seo भी कर लिया है लेकिन कैसे पता चलेगा की हमने अपने वेबसाइट या ब्लॉग का seo अच्छे से किया है या नहीं, इसी के बारे में बता रहा हु|

वैसे तो बहुत से online seo checker tool मिल जाते है लेकिन वो सब या तो गलत SEO Report देते है या चेक करने के पैसे मांगते है लेकिन आप के पास पैसा नहीं है तो मै के ऐसे वेबसाइट के बारे में जानता हु जो बहुत बढ़िया SEO report निकाल के देता है और पैसा भी नहीं लेता है |

इस वेबसाइट को आप 14 days free में इस्तेमाल कर सकते है| आप कुछ steps में ही report पा सकते है| 

स्टेप 1- सबसे पहले SEO CHECKUP SITE पर जाए और बॉक्स में अपने वेबसाइट या ब्लॉग का url paste कर दे| 

Blog ka seo report kaise check kare
Blog ka seo report kaise check kare

 स्टेप 2 – Url डालने के बाद checkup पर क्लिक कर दे| उसके बाद आपकी पूरी SEO Report आपके सामने आ जायेगी|

अगर Green signal आता है तब आपका seo ठीक है अगर न आये तो जो प्रॉब्लम बताये उसे ठीक करे| 

Blog ka seo report kaise check kare
Blog ka seo report kaise check kare

स्टेप 3- यहाँ आप थोड़ा सा निचे आएंगे तो जितने भी आपके वेबसाइट में दिक्कत होगी वो show हो जायेगी और आप उसे आसानी से ठीक भी कर पाएंगे | 

Blog ka seo report kaise check kare
Blog ka seo report kaise check kare

इस वेबसाइट का उपयोग करे बहुत अच्छा है personally मै यही इस्तेमाल करता हु seo check करने के लिए जो मुझे बहुत फायदा देती है| 

उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की SEO kya hai ? Free seo tool for website SEO checking कौन सा अच्छा है| इस पोस्ट में ये भी आप जाने होंगे की seo कितने प्रकार का होता है और कैसे करते है  means on page seo और off page seo के बारे में भी सीखे होंगे| पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में रिप्लाई दे और शेयर भी करे|

Leave a Comment