YouTube Channel पर 100% Subscribers Kaise Badhaye Full Guide

YouTube Channel पर Real Subscribers Kaise Badhaye ? ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube पर काम कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही लिख रहा हु|

YouTube चैनल पर जब Subscribers नहीं होते है तो YouTube से पैसा कमाना बहुत कठिन हो जाता है क्योकि न तो हमे कोई sponsorship मिलता है और न ही YouTube Views आते है जिससे कमाई किया जा सके|

इसका निचोड़ देखा जाए तो पैसा कमाने के लिए YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर होने चाहिए|

अब प्रश्न यही आता है कि How to increase real subscribers on YouTube ? YouTube पर subscribers kaise badhaye चलिए विधिवत तरीके से बताता हु क्योकि गलत तरीके से आये सब्सक्राइबर आपके चैनल की ranking को घटा देते है|

YouTube Channel पर Real Subscribers Kaise Badhaye – Best Tips

YouTube पर real subscribers kaise badhaye ये बहुत जरुरी होता है क्योकि यहाँ लोग सब्सक्राइबर तो ला लेते है अपने चैनल पर कमाई नहीं कर पाते है क्योकि उनके followers रियल नहीं होते है वो किसी वेबसाइट से सब्सक्राइबर को खरीद लेते है या दूसरे की वीडियो में जाकर ये बोलते है की भाई मैंने आपको subscribe किया है आप मुझे करो|

ऐसे में क्या होता है कि वो आपके चैनल को सब्सक्राइब तो कर लेता है पर आपके वीडियोस में उसे कोई interest नहीं होता और आपके videos नहीं देखता यही कारण है की ऐसे लोग YouTube पर सफल नहीं हो पाते है|

YouTube पर Subscribers Kaise Badhaye या बढ़ाने के लिए ये Basic Setting करे 

  • YouTube account को मोबाइल नंबर से Verify जरूर करवाये| 
  • YouTube clipArt या channel Art का उपयोग करे| 
  • Professional YouTube Logo लगाए अपने चैनल पर| 
  • चैनल पर रोज या हफ्ते में एक Video जरूर Upload करे| 
  • चैनल का नाम Unique रखे किसी का कॉपी न करे| 
  • About Tab में चैनल के बारे में लिखे और अपना ईमेल ID डाले|  

ऊपर जितने भी पॉइंट मैंने बताया है उन सभी point को सबसे पहले अपने चैनल में Implement करे उसके बाद ही आपका चैनल एक Professional YouTube Channel लगेगा|

इन चीजों को नहीं अपनाने से ये होगा की जब भी आपके चैनल पर कोई New User आएगा तो उसको आपके चैनल का लुक अच्छा नहीं लगेगा तो वो आपके चैनल को ignore करके किसी और चैनल पर जायेगा|

Content पर Focus करे 

YouTube पर content ही king होता है| अपनी वीडियो की quality को improve करे और साथ ही साथ audio क्वालिटी पर भी focus करे क्योकि audience के पास बहुत से ऑप्शन आज के दौर में available है|

Must Read : YouTube video viral kaise kare ? 

आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाये जिस पर वीडियो बानी ही न हो या बहुत काम बानी हो तभी आपके पास सब्सक्राइबर आ पाएंगे| Content Quality अच्छी है तो user आपके चैनल पर आना पसंद करेंगे|

Professional Thumbnail लगाए 

Thumbnail हमारे वीडियो की जान होती है, थंबनेल अच्छा बनाएंगे तभी Viewer हमारे वीडियो पर क्लिक करेगा | बहुत से लोग content में क्वालिटी तो देते है पर वो thumbnail सही नहीं बनाते है जिसकी वजह से उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आते है और उनका चैनल Grow नहीं करता | जब किसी वीडियो पर Views आएगा तभी वीडियो viral होगी और तभी Subscribers भी आएंगे | 

Use best Title Tag and Description

Video upload करने से पहले Option मिलता है Title ,Tag एंड Description का, ये तीनो YouTube Video SEO के part है जिसे बहुत समझदारी से करना होता है|

Must Read : Internet se paisa kamane ka tarika in Hindi 

अपनी वीडियो में जो भी बताये उसी से related टाइटल डालना चाहिए ताकि वीडियो के टाइटल से ही पता चल जाए की वीडियो किस Topic पर है, चलिए इन तीनो के बारे में detail में बताता हु –

Use Best Title in YouTube Video

Title डालने से पहले keyword research करे की लोग किस टॉपिक को किस नाम या keyword से सर्च कर रहे है|

जिस भी keyword पर अच्छा Ranking के chances हो उन को ही अपने वीडियो का टाइटल बना ले तभी वीडियो चलेगी और आपके सब्सक्राइबर आएंगे|

Write Best Description 

video upload होने के बिच में प्रोसेसिंग होती है जिसमे YouTube ये देखता है की वीडियो का डिस्क्रिप्शन क्या है उसी से यूट्यूब को पता चलता है की यूट्यूब पर आप क्या अपलोड कर रहे है| वीडियो के डिस्क्रिप्शन में keyword use करे ताकि वीडियो अच्छे से रैंक करे|

Use Best Tag 

यहाँ tag का मतलब होता है keyword ,मान लीजिये आप कोई वीडियो सर्च कर रहे है की पैसा कैसे कमाए ,इसी चीज़ को लोग कई तरीके से सर्च करते है जैसे फ्री में कैसे कमाए|

Must Read : 3 Way to earn money on youtube without monetization 

आप अपने वीडियो में चार से पांच टैग अपने वीडियो से रिलेटेड डाले इससे भी सब्सक्राइबर आएंगे जब वीडियो चलने लगेगी|

निष्कर्ष (conclusion)

इस पोस्ट का निष्कर्ष क्या निकलता है चलिए भी बता देता हु हम यहाँ सिख रहे थे की YouTube Channel पर Real Subscriber Kaise Badhaye ? मैंने जितने भी point बताया उनको अपनाये आपके सब्सक्राइबर जरूर बढ़ेंगे है तुरंत नहीं बढ़ेंगे धीरे-धीरे ही growth होगी|

जब आपका कोई वीडियो Viral होगी तभी आपके सब्सक्राइबर और व्यूज आने स्टार्ट होंगे तब तक आप सभी बाते जो मैंने बताया उनको implement करे|

Article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना मत भूले हो सकता है की ये पोस्ट किसी के काम आ जाए|

Leave a Comment