Paytm Mall Affiliate Programs से पैसे कैसे कमाये 1 Best Tips

दोस्तों हमारे इस हिंदी blog पर आपका स्वागत है और आज की post में Paytm Mall Affiliate Programs से पैसे कैसे कमाये इसका detail में explanation करूँगा और पैसे कमाने के बारे में भी बताऊंगा|

Online घर बैठे पैसे कमाने के मामले में paytm mall एक अच्छा तरीका है जिसके ज़रिये आप बहुत कम समय में आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योकि affiliate marketing एक ऐसा माध्यम है जहा से आप बिना पैसे खर्च किये business शुरू कर सकते है और आपकी income पहले दिन से ही  शुरू हो जाती है|

Paytm Mall Affiliate Programs क्या है ? 

Paytm mall affiliate program product को अधिक मात्रा में sell करने का एक next gen तरीका है| paytm mall affiliate में बिना पैसे निवेश किये product को sell करवा कर unlimited पैसे कमाए जा सकते है|

paytm mall affiliate के आलावा आप अन्य E -Commerce website जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal and Shopclues पर भी affiliate marketing से पैसे कमा सकते है| paytm mall से affiliate programs को join करने के बाद product को sell करवा कर commission के रूप में पैसे कमाया जाता है|

Paytm Affiliate कैसे Join करे ?

Paytm affiliate program को join करने के लिए कुछ simple steps follow करने होते है जिसको मैं आपको आसान भाषा में one by one बताने जा रहा हूँ –

डाउनलोड पेटम मॉल App

सबसे पहले Google play store से Paytm mall app को download करे और यदि पहले से download है तो उसे update भी कर ले| 

Open Paytm Mall App

Paytm mall app को Open करिये product search करिये उसके बाद जो product पसंद आये उसको select करे और share button पर click करे, share button पर click करने के बाद आपको show हो जाएगा की इस product को sell करवाने पर कितने रूपये मिलेंगे| 

आपके द्वारा share किया गया product का link खोल कर जो भी buy करेगा उसका commission आपको product की delivery होने के बाद और return period ख़त्म होने के बाद paytm wallet में credit हो जाता है| 

Paytm Mall App क्या है ?

Paytm mall app एक online shopping app है जहा से आप mobile, tv, laptop,book, और fashion clothes खरीद सकते है paytm अपना E -Commerce and mobile wallet एक साथ ही चलाती है| 

Paytm mall app पर shopping करने से आप ढेर सारे cashback अपने paytm wallet में कमा सकते है| यदि आपके मोबाइल में space कम है तो आप केवल paytm app को ही इस्तेमाल करके paytm mall का features पा सकते है| 

Paytm Mall App पर Account कैसे बनाये ?

Paytm mall पर account बनाने के लिए निचे दिए गए step को follow करिये –

Step 1 – Open paytm mall app सबसे पहले paytm mall को install करके open कर लीजिये| 

Step 2 – अब home page पर आपको menu के option पर जाना है| 

Step 3 – Login to paytm पर click करे| और sign in to paytm का button मिलेगा उस पर click करे और अपना paytm number या email डाल कर login कर ले और आपका paytm mall app में successfully login हो जायेगा और अब यहाँ से आप products buy कर सकते है|

Paytm Mall पर Shopping करने के फायदे 

Paytm mall application से shopping करते है तो इसके आपको बहुत से फायदे मिलते है| तो आइये जानते है paytm mall से shopping करने के क्या फायदे है –

  • Paytm mall पर आपको लगभग सभी प्रकार के product available मिल जायेंगे| 
  • Paytm mall पर आप international product को खरीद सकते है| 
  • इसपर shopping करने पर 15 से 60% तक का cashback भी मिल जाता है| 
  • Paytm mall app 24 घंटे customer care support भी देता है| 

My Thought 

तो इस पोस्ट में हमने बताया Paytm Mall Affiliate Programs से पैसे कैसे कमाये  और साथ ही साथ ये भी बताया की paytm mall पर account कैसे बनाते है और shopping कैसे करते है|

मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अब आप paytm mall से पैसे और cashback कमना भी सिख गए होंगे|

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो और social media पर ज़रूर share करे धन्यवाद| 

Leave a Comment