Jio Caller Tune Kaise Set Kare – Set 100% Working Free Tune

क्या आप Jio sim पर Jio caller tune kaise set kare जानना चाहते है यदि हाँ तो आज की इस post से jio caller tune kaise lagaye जाते है, इसका complete Information share करेंगे। 

jio caller tune kaise set kare number से जानना चाहते है तब भी आप हमारे साथ बने रहिये क्योकि हम आपको सभी method को आसान भाषा में बताएंगे। 

Reliance jio sim में आप बिल्कुल free में jio caller tune लगा सकते है, आप jio sim में caller tune 3 method का इस्तेमाल करके लगा सकते है। 

Jio Caller Tune Kaise Set Kare – Set Free Caller Tune 

अगर आप अपने jio sim पर caller tune लगाना चाहते है तो आपके smart phone में volte support होना चाहिए। 

यदि आपके phone में jio sim है और वह volte support नहीं करता है तो इसका भी एक सामाधान है, बस आपको jio4voice app को install कर लेना है उसके बाद ही आप free में jio caller tune free में set कर सकते है।

चलिए अब jio caller tune kaise set kare step by step 3 तरीको के बारे में जानते है –

Set Jio Caller Tune By Massaging   

इस Method में आप simply एक massage type करके अपने jio number से send कर देंगे और आपका jio caller tune activate हो जाता है।

निचे बताये गए सभी steps को ध्यान से follow करे। 

सबसे पहले अपने mobile में new massage create करे। 

New massage में आपको capital latter में JT लिखना होगा और उसको 56789 पर send कर देना है।

Massage send होने के बाद आपको एक massage receive होगा जिसमे 3 option दिखेंगे।

  • Bollywood 
  • Regional 
  • International 

इन तीनो में से जिस type का आप caller tune set करना चाहते है वो option select करे जैसे मुझे Bollywood select करना है तो 1 लिख कर send करूँगा।

जैसे ही 1 लिख कर send करने के बाद आपको फिर 3 option दिखाई देंगे। 

  • Song of the day 
  • Top 10 song 
  • Popular song 

अब जिस तरह का आप song लगाना चाहते है उस number को select करे और send कर दे। 

इसके बाद आपके सामने song की list आ जाएगी और जिस song को आप अपनी jio caller tune set करना चाहते है उस song के सामने के number को type करके send करे।

अब आपको एक confirmation massage आएगा जिसमे आपको पूछा जायेगा क्या आप jio caller tune लगाना चाहते है तो आपको y लिख कर send कर देना है। 

लगभग एक घंटे के अंदर आपके jio sim पर caller tune activate हो जाएगा और jio caller tune kaise set kare जैसी समस्या दूर हो जायेगी। 

Set Jio Caller Tune By Jio Music App 

अगर ऊपर बताये गये तरीके को अपना कर jio caller tune set नहीं करना चाहते है तो simply आप Google play store से jio music app को install कर सकते है। 

Jio music app को open करे और जिस भी song को आप caller tune बनाना चाहते है उस पर click करे। 

Set Jio Caller Tune By Jio Music App
Set Jio Caller Tune By Jio Music App

Song पर click करने के बाद यदि आपके सामने set as jio tune का option available है तो उस पर click करके आप आसानी से caller tune set कर सकते है।

Set Jio Caller Tune By Number 

ऊपर बताये गये दोनों तरीको से आप खुश नहीं है तो आप simple सा number dial करके आसानी से jio caller tune लगा सकते है। 

सबसे पहले आप किसी jio user को call करे और उसके sim पर जो tune चल रही है वो आपको सुनायी देगा।

और आप simply (*) star button दबाये और उसके तुरंत बाद आपको एक massage आएगा जिसमे y लिख कर उस massage का reply कर दे बस आपका jio caller tune set हो जाएगा। 

Last Word On Jio Caller Tune Kaise Set Kare 

आज की इस post में मैंने आपको बताया की Jio Caller Tune Kaise Set Kare – Set 100% Working Free Tune को अपना कर कैसे activate कर सकते है। 

अगर आपकी समस्या solved हो गयी हो तो हमे comment करके ज़रूर बताये और ये post अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे धन्यवाद।

Leave a Comment