दोस्तों मैं आपको बता दूं IPL एक क्रिकेट खेल है जिसमें हर देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं यह मैच हर साल अप्रैल या मई के महीने में शुरू होता है इस खेल को देखने के लिए स्टेडियम में प्रसंसको की काफी भीड़ लगती है भारत में आईपीएल मैच को त्यौहार की तरह मनाया जाता है।
IPL को देखने के लिए दर्शक इसलिए रूचि लेते हैं क्योंकि आईपीएल में हर देश के दिग्गज खिलाड़ी इस खेल में भाग लेते हैं यह एक 20 -20 मैच होता है जिसमें चौको छक्कों की बारिश होती है।
- Must Read: नए Youtuber है तो ये 10 गलतिया ना करे
- Must Read: How to Grow YouTube Channel fast in Hindi
आईपीएल देखने में जो मजा है वो किसी और खेल में नहीं हैं एक बार आप आईपीएल देख लेंगे तो 100 % गारंटी देता हूं आप इस खेल के फैन जरूर हो जाएंगे। आज कि इस पोस्ट में मैं आपको यह बताने वाला हूं कि आप आईपीएल फ्री में कहां से देख सकते हैं पहले तो Hotstar यह सुविधा फ्री में उपलब्ध कराता था परंतु अब वह सभी सेवाओं को paid कर दिया है मैं आपकी इस समस्या का समाधान लेकर इस पोस्ट में लेकर आया हूं आज की इस आर्टिकल में फ्री में आईपीएल कैसे देखें इसके बारे में बताने वाला हूं।
Table of Contents
आईपीएल क्या है – What is IPL in Hindi
सबसे पहले मैं आपको बता दूं आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है या एक 20-20 फॉर्मेट होता है इसमें भारत के आठ अलग-अलग राज्यों के नाम से टीम बनाई जाती है।
हर साल आईपीएल की शुरुआत अप्रैल या मई के महीने में होता है यह भारतीय लोगों का सबसे पसंदीदा खेल माना जाता है।
आईपीएल की शुरुआत किसने की थी और कब?
आज हम बात करने वाले हैं देश के सबसे बड़े और दुनिया के 6 सबसे बड़े स्पोर्ट्स लीग के बारे में जिसमें भारत के बड़े-बड़े बिजनेसमैन और बड़े-बड़े एक्ट्रेस ने अपना पैसा लगा रखा है और अपनी टीम खरीद रखी है।
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में बीसीसीआई ने की इसके पीछे मास्टरमाइंड माने जाते हैं वह है उस वक्त के बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट ललित मोदी उनके दिमाग के ऊपज माना जाता है।
IPL 2020 का टाइम टेबल
आईपीएल 19 सितंबर 2020 में शुरू होने वाला है कोरोना की वजह से आईपीएल इस साल दुबई में खेला जा रहा है भारतीय टाइम के हिसाब से मैच 7:30 बजे खेला जा रहा है आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग vs मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2020 की लिस्ट का लिंक मैं आपको निचे दे रहा हूँ आप देख सकते है-
IPL 2020 Team List
आईपीएल 2020 में कौन कौन सी टीम खेलने वाली है उसके बारे में और उस टीम की लिस्ट के बारे में निचे बताने रहा हु आप देख सकते है।
- Chennai Super Kings (CSK)
- Delhi Capitals (DC)
- Mumbai Indian (MI)
- Kolkata Knight Riders (KKR)
- Kings XI Punjab (KXIP)
- Sun Risers Hyderabad (SRH)
- Rajasthan Royals (RR)
- Royal Challenger Bangalore (RCB)
आईपीएल 2020 कहाँ खेला जायेगा?
दोस्तों इस बार आईपीएल यूनाइटेड अरब एमिरेट्स यूएई दुबई में खेला जा रहा है, आईपीएल के सभी मैच अबू धाबी दुबई और सरजा के स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैं स्टेडियम की फोटो आपको शेयर कर रहा हूं आप देख सकते हैं।
आईपीएल का इतिहास (History of IPL in Hindi)
(IPL) इंडियन प्रीमीयर लीग की शुरुआत बीसीसीआई के द्वारा किया गया था आईपीएल के जन्मदाता बीसीसीआई को कहा जा सकता है आईपीएल का पहला मैच 2008 में खेला गया था और 2008 सीजन के विजेता राजस्थान रॉयल्स टीम थी।
आईपीएल को DLF द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा था उसके बाद 2013 में पेप्सी कंपनी ने इसे टेकओवर कर लिया पेप्सी कंपनी ने लगभग 72 मिलियन डॉलर देकर इस कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम कर लिया था।
- Also Read: What is computer in Hindi
- Also Read: Email ID Kaise Bnaye
उसके बाद 2015 में पेप्सी कंपनी से स्पॉन्सर चाइनीस कंपनी ने छीन लिया उस समय दो टीमों पर फिक्सिंग आरोप भी लगे थे इसके लिए उन्हें 2 सालों से निलंबित कर दिया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच कुछ मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे जिस कारण दोनों टीमों को 2015 में निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद दो नयी टीमें आयी जिसका नाम था Rising Pune Supergiants और Gujrat Lions फिर बाद में इन दोनों टीमों को हटा कर पहले जैसा कर दिया गया।
आईपीएल 2020 मैच फ्री में कैसे देखे?
बात जब आईपीएल की आती है तो हर कोई एक्साइटमेंट हो जाता है की आईपीएल कैसे देखें आज कि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा आप आईपीएल फ्री में कहां से देख सकते हैं नीचे मैं कुछ एप्स के नाम बताऊंगा जिसकी मदद से आप डाउनलोड करके आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।
1. IPL 2020 Thop TV Live Streaming App पर देखे
Thop TV App का नाम आपने जरूर सुना होगा और इसका इस्तेमाल भी आपने जरूर किया होगा आईपीएल, मूवीस, टीवी सीरियल या फिर न्यूज़ चैनल हो इस ऐप पर सभी प्रकार के चैनल को आप देख सकते हैं।
Note: Thop TV App आपको प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं मिलेगा इस एप्स को गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं एक बात का आपको खासा ध्यान रखना होगा आपको इस app को जेनुइन साइट से डाउनलोड करे क्योंकि आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का भी डर रहता है।
- Must Read: Computer And Laptop main Whats Up kaise chalaye?
- Must Read: Video Banane wala Apps Kaise Download kare?
IPL 2020 Oreo TV Live Streaming App पर देखे
ओरियो टीवी एप यह ऐप थोप टीवी की तरह बिल्कुल फ्री है आप यहां आईपीएल का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं इस पर भी आप तमाम स्पोर्ट्स चैनल को देख सकते हैं।
यह एप्स भी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इस ऐप को अब गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं धन्यवाद।
IPL 2020 Live Jio TV पर देखे
अगर आप एक Jio यूजर है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है आप आईपीएल का मजा फ्री में उठा सकते हैं अगर आप Jio यूजर है तो आप स्पोर्ट्स चैनल्स पर जाकर क्लिक करेंगे तो ऐसा करने पर जिओ टीवी आपको रीडायरेक्ट करके हॉटस्टार पर भेज देगी।
अब आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि आप वीडियो की quality को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं जिओ टीवी डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है ।
IPL 2020 Free Match Airtel TV पर देखे
अगर आप एक एयरटेल यूजर है तो तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं एयरटेल यूजर को अनलिमिटेड रिचार्ज के साथ फ्री में यह सेवा उपलब्ध कराती है।
अगर आप एयरटेल टीवी का इस्तेमाल करते हैं तो इसके द्वारा आप फ्री में आईपीएल के साथ-साथ न्यूज़ चैनल, टीवी सीरियल, मूवीस इत्यादि देख सकते हैं यह एप्स भी जिओ टीवी की तरह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है आप इसे आसानी से वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
IPL 2020 Tata Sky Mobile App पर देखे
टाटा स्काई यूजर के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है अगर आप टाटा स्काई यूजर है तो आप आईपीएल अपने मोबाइल में देख सकते हैं इसके लिए आपको करना क्या है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टाटा स्काई डाउनलोड कर लेना है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
- Must Read: Apne Naam Ki Ringtone Kaise banaye?
- Must Read: Video Dekho Paisa Kamao
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसी नंबर से लॉगइन करना होगा जो नंबर टाटा स्काई में रजिस्टर होगा उसके बाद आप आसानी से मेरे मोबाइल में टाटा स्काई के सारे चैनल देख सकते हैं।
अब तक का IPL में सबसे ज्यादा 6 किस खिलाडी ने मारा है?
क्रिस गेल ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल कैरियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं इनका नाम से ऊपर आता है क्रिस गेल मात्र 112 मैच खेले हैं और उन्होंने 292 छक्के जड़ दिए हैं।

आईपीएल मैं क्रिस गेल ने आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है क्रिस गेल का बेस्ट स्कोर 175 रन है।
Final word on what Is IPL in Hindi?
आईपीएल क्या है? (What is IPL in Hindi) क्या है आपको ज़रूर समझ आयी होगी आप समझ गए होंगे आप आईपीएल फ्री में कहा से देख सकते हो.
यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे निचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल बटन से ज़रूर शेयर करे और इस पोस्ट में हमसे कोई भी गलती हुई तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताये हम उसका सुधर अवश्य करेंगे धन्यवाद।