Intermediate Results 2019 कैसे देखे ? 10th और 12th Results Online चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट की मदद से मैं आपको Online Up Intermediate Results check करना सिखाऊंगा | किसी Cyber Cafe में जायेंगे तो Results देखने के पैसे देने पड़ते है लेकिन आप चाहे तो घर बैठे अपने 10th और 12th का परिणाम देख सकते है|
How to check Up Board results 2019 in Hindi – Up बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गयी है| लाखो विद्यार्थियों ने Exam दिया है और सब लोग बहुत बेसब्री से Board results का इन्तजार कर रहे है | बोर्ड ने सभी कॉपियों की जांच कर ली है अब बस परीक्षाफल घोषित करना बाकी है|
जैसे ही रिजल्ट आ जाएंगे सभी लोग ऑनलाइन ही Results अपने mobile ,Laptop ,Computer आदि में आसानी से check कर सकते है| आप अपने परिवार के किसी भी member का रिजल्ट अपने मोबाइल में ही देख सकते है और अपने पैसे बचा सकते है|
चलिए अब बताता हु कैसे बोर्ड के रिजल्ट को हम देखेंगे| आपके जानकारी के लिए बता दू की 12th यानी Intermediate और 10th यानी High school 2019 का results इसी महीने में declare किया जा सकता है|
Up Intermediate Results 2019
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात आप UP Board Result 2019 आसानी से देख सकते हैं| आपको बस निचे दिए गए या बताये गए simple steps को follow करना है|
रिजल्ट तभी show होगा जब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट का परिणाम उनके official website पर upload कर दिया जाएगा|
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको जिस Class का परीक्षा परिणाम देखना है ,उस पर क्लिक करना होगा|
- जैसे यदि आपको हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम देखना है तो आपको हाई स्कूल और यदि आपको इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम देखना है तो इंटरमीडिएट पर क्लिक करके रिजल्ट होगा|
- जैसे ही आप 10th या इंटरमीडिएट पर Click करेंगे आपके सामने एक नया पेज Open होगा|
- इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर और अपने स्कूल का कोड डालकर सबमिट करना होगा और जैसे ही आप अपने details भरकर Submit करेंगे आपको आपका UP Board Result 2019 स्क्रीन पर दिख जाएगा|
- यहां पर आपको आप के परीक्षा परिणाम के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी जिसे आप चाहे तो प्रिंट करके भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं|
तो इस पोस्ट में मैंने बता दिया की Intermediate Results 2019 कैसे देखे ? 10th और 12th Results Online चेक करे अपने मोबाइल से ही|
ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे धन्यवाद|
इसे भी पढ़े !