How to make money online? घर बैठ कर ऑनलाइन पैसा कैसा कमाया जाये और अपनी सभी आवश्यकताओं को भी पूरा किया जाए लेकिन क्या ये Possible है ?
तो मैं आपको बता दू दोस्तों की ये सभी चीजे संभव है बस आपको थोड़ी सी मेंहनत करने की जरुरत है|
आज मैं टॉप 4 method बताऊंगा पैसे कमाने के जिसको अच्छे से follow करेंगे तो Definetly पैसे ऑनलाइन कमा सकते है|
ऐसे भी होते है जो लोग सोचते रह जाते है ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में लेकिन आप लोग सोचियेगा मत इसे करियेगा तभी अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे|
- Must Read : Internet Se Paise Kamane Ka Best Tarika 2020
तो चलिए मै Top 4 method or way to make money online के बारे में बताता हु इसे आप Step by Step फॉलो करे –
Table of Contents
Best way to make money online (बढ़िया तरीका पैसे कमाने का ) step by step
Real और Trusted तरीका ही ढूढ़ना चाहते है पैसा कमाने के लिए लेकिन दुनिया भर की गलत जानकारिया भी होती है जिसे बहुत से लोग फॉलो करके अपना समय बर्बाद कर लेते है चलिए मै आप सबको genuine तरीका बताता हु पैसा कमाने के लिए –
1 – Earn Money From YouTube
तो दोस्तों यहाँ पर सबसे पहला तरीका निकल कर आता है YouTube जी हा दोस्तों YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा लोग हज़ारो लाखो कमा रहे है और अगर आप YouTube channel बनाना नहीं जानते है तो आपको निचे वीडियो का लिंक दे रहा हु जहा से आप सिख सकते हो की YouTube channel कैसे बनाया जाता है |
YouTube channel बनाने के बाद आप एक एडसेंस अकाउंट भी बनाना होगा एडसेंस अकाउंट बनाने से ही आपके YouTube channel पर Advertisement आएगी जिसका आपको पैसा मिलता है|
How to Create YouTube channel? Step by step in Hindi.
2- Make Money From Blog or Website-
हमारा दूसरा तरीका है पैसे कमाने का Blog or Website तो इसमें आपको एक ब्लॉग ये वेबसाइट बनाना होगा आप अपना एक ब्लॉग ही बनाये ब्लॉगर पर और ब्लॉग बनाने के बाद उस पर 20 पोस्ट लिखे जिस भी Topic की आपको नॉलेज हो उस Niche की जानकारी आप अपने ब्लॉग में दे सकते है पर एक बात का ध्यान रखे की गलत बाते न बताये अपने फॉलोवर्स को |
बीस से पच्चीस पोस्ट लिखने के बाद आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है और आपकी वेबसाइट भी monetize हो जाएगी और वहा से भी आप income generate कर सकते है|अगर आप वेबसाइट नहीं बनाना जानते है तो निचे लिंक है उसे फॉलो करे|
How to make your own blog in Hindi?
3- Earn Money From Sponsorship
तो हम अपने तीसरे स्टेप पर आ गए है और हमारा तीसरा तरिका है earning करने का स्पॉन्सरशिप अगर आप एक youtuber या ब्लॉगर है तो कंपनी आपको खुद approach करेगी और आपको प्रोडक्ट देगी review करने के लिए जिसे आपको अपने फॉलोवर्स को दिखाना होता है उस प्रोडक्ट के quality and features को बताना होता है ताकि उनके प्रोडक्ट की marketing हो सके और इसके बदले कंपनी आपको अच्छा पैसा भी देती है|
स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपके पास YouTube चैनल या एक वेबसाइट होना चाहिए और इन दोनों पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर्स होने चाहिए तभी आपको Sponsorship मिल पायेगा|
4- Make Money From Affiliate Marketing
तो दोस्तों हम आ गए अपने फोर्थ एंड लास्ट Method पर और ये तरीका है Affiliate Marketing,लेकिन बहुत लोग अब यही सोचेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है ?
मैं आपको बता दू इस तरीके से earning करना है तो आपको Amazon ,Flipkart ,Snapdeal ,Bangood.com ,जैसे वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना पड़ेगा और अकाउंट बनाने के बाद वहा से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या यूट्यूब से sell करवाते है तो आपको अच्छा खासा कमिशन मिलेगा| तो यही होता है Affiliate Marketing जहा से आप लाखो रुपये तक कमा सकते है|
- Also Read : Mpl pro se paise kaise kamaye ?
आशा करता हु make money online पोस्ट आप लोगो के लिए काफी Helpful रहा होगा और आप सिख गए होंगे की ऑनलाइन पैसा कमाने का रियल और Trusted तरीका क्या होता है !इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सबको पता चल सके और वो लोग भी Online Earning कर सके धन्यवाद् !