How to fix Blogger ?m=1 Problem in Hindi 2020 Complete Guide

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Blogger ?m=1 Problem को आसानी से fix कर पायेंगे वो भी आज के समय 2020 में और step by step guide के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

अगर आप Blogging Seo और online earning के बारे में पढ़ने के शौक़ीन है तो हमारे इस Hindi Blog को daily visit करके पढ़ते रहे और हमसे जुड़े भी रहे।

How to fix Blogger ?m=1 Problem in Hindi 2020 Complete Guide

दोस्तों ब्लॉगर के सभी यूजर को सबसे बड़ी समस्या यही है की वो Blogger ?m=1 problem को fix नहीं कर पाते है और इसकी वजह से उनके सभी post और website url के बाद mobile में ?m=1 automatic add हो जाता है। 

जब आप blogger से wordpress में अपनी साइट को migrate करते है तब हमे एक समस्या आती है जिसका नाम Redirect error होता है जिसको आप Google Search Console में देख पाएंगे। इसीलिए हमे इस समस्या को fix करने की बहुत जरुरत पड़ती है। 

How to fix Blogger ?m=1 Problem in Blogger

इस समस्या को दूर करने के लिए सिमलित अपने ब्लॉगर Dashboard में जाए और theme option पर क्लिक करके अपने blogger template का backup ले क्योकि code की मदद से हम इस problem को fix करेंगे। 

Backup लेने के बाद edit html पर क्लिक करे और अपने कोड के सबसे लास्ट में आ जाये जहा आपको </body> दिखेगा। 

इसी के ऊपर निचे दिए गए कोड को paste कर दीजिये आपका ये Blogger ?m=1 Problem solve हो जाएगा। मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। 

 Download Blogger ?m=1 problem code here

Leave a Comment