How to add meta tags description in blogger – Easy Method

How to add meta tags description in blogger मतलब meta tags description को blogger blog या website में कैसे add करते है और इसके क्या-क्या फायदे है इसके बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है | Google में आपकी कोई भी post rank नहीं कर रही है तो Meta Tags एक ऐसा important technical term है blogging में जो एक ब्लॉग या blog post को गूगल में rank करने में मदद करती है| Meta tags को blogger website में कैसे add करते है इसको step by step बताऊंगा तो ध्यान से पढ़े और समझे| 

meta tags की quality जीतनी अच्छी रहेगी आपकी site google में जल्दी rank करेगी इसलिए एक अच्छी keywords पर आर्टिकल लिखना चाहिए|

How To Add Meta Tags Description In Blogger

अब चलिए पूरा दिखाता हु की कैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में meta tags डालेंगे और अपनी articles को google में जल्दी rank करवा पाएंगे, देखे step by step –

Step 1 – सबसे पहले आपको ये decide करना है की आपका keywords और description क्या है उदाहरण के लिए जैसे मैं blogging और online earning के बारे में बताता हु तो keywords और description इसी के हिसाब से रखूँगा| आपका जिस field का कंटेंट है उसी से related keywords set करियेगा| 

Step 2 – अब आपको एक meta tags generator tool में जाना है और वहा Description , keywords , author , language , country , robots को fill कर लेना है जैसा की निचे image में मैंने अपने blog के लिए कर रखा है|
meta tag generator tool
meta tag generator tool

Step 3 – अब generate button पर क्लिक करके meta tags and description को निकाले और copy कर लीजिये| 

Step 4 – अपने ब्लॉग के theme पर क्लीक करके edit html पर चले जाए और अपने वेबसाइट की coding में <head> को Ctrl + F दबा के search कर ले उसके बाद <head> के निचे अपने meta tags को paste करके theme को save कर लीजिये| 

paste meta tags and description under head
paste meta tags and description under head

Step 5 – अपने theme को save कर लीजिये अब आपका meta tags and description आपके ब्लॉग में add हो चूका है| 

Meta Tags And Description क्या है ? 

क्या आपको मालूम है की Meta Description है (What is meta description in hindi) हर blogger को ये जानना ज़रूरी है की meta tags का इस्तेमाल किस तरह से करना है meta tags search engine optimization के लिए बहुत important होते है meta tags के दो बहुत ही impotant पार्ट है meta tittle और meta desciption इनके बिना search के first page में जगह मिलना बहुत ही मुश्किल task है और अपने किसी तरह जगह ले भी लिया तो ज्यादा दिन तक नहीं रह सकते| 

meta tags search engine को हमारी website के बारे में पूरी जानकारी देते है की हमारी वेबसाइट का content क्या है उसी हिसाब से गूगल हमारी पोस्ट को search result में show करता है| जैसा की मैंने ऊपर बता दिया की इसको head के निचे डालना होता है| 

My opinion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की How to add meta tags description in blogger मतलब blogger में meta tags and description कैसे डालें|

उम्मीद है की ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा और आप समझ गए होंगे की meta tags कैसे काम करता है|

ये भी पढ़े !  

Leave a Comment