अगर आपने online पैसा कमाने के लिए यह search किया है की Google Se Paise Kaise Kamaye तो आपने बिल्कुल सही topic को search किया है क्योकि Google ही एक ऐसा माध्यम है जहा इंटरनेट से घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है|
वैसे Google के आलावा इंटरनेट से और भी बहुत से तरीके पैसे कमाने के मौजूद है जिसको अपना कर भी पैसे कमाए जा सकते है लेकिन आज की इस post में हम केवल Google se paise kaise kamaye इसके बारे में ही जानेंगे|
क्योकि Google online पैसे कमाने के मामले में सबसे ज्यादा trusted और genuine platform है|
हम सब जानते है Google एक multinational company है जो दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और शायद आप भी Google में ही इस article को read कर रहे होंगे|
अब सवाल आता है क्या सच में Google से पैसा कमाया जा सकता है ? इसका जवाब है हां क्योकि Google का उपयोग करके मैं खुद महीने का 50 से 60 हजार रूपये कमा लेता हूँ|
मैं अपने experience के कारण ही इस post को लिख रहा हूँ ताकि मेरे जैसे और भी लोग Google का उपयोग करके पैसे कमा पाये चलिये Google se paise kaise kamaye के 10 तरीके बताता हूँ-
Table of Contents
10 Tarike Google Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide
Google दुनिया की बहुत बड़ी company होने के कारण आज मैं आपको online घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके बताने जा रहा हूँ जिसको 2020 में ज़रूर उपयोग करना चाहिए| यदि ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो इस post को पूरा ज़रूर पढियेगा –
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Google से पैसे कमाने के मामले में Blogging सबसे popular तरीका है इसमें आप post या article लिख कर पैसे कमा सकते है|
आपके पास जिस भी field में knowledge है उसी से related post लिख कर कमाना शुरू कर सकते है|
- Must Read : Blogging Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
जैसे मुझे online earning करने के मामले में ज्यादा experience है तो मैं online पैसा कमाने के बारे में लिख कर blogging के ज़रिये share करता हूँ|
आप जो ये post पढ़ रहे है मेरे website पर इसी को blogging कहते है और ये ज़रूरी नहीं की आप भी पैसे कमाने के बारे में ही लिखे क्योकि आपके पास इसकी knowledge नहीं है|
आपको जिसके बारे में ज्यादा पता हो उसी के niche (topic) पर अपना blog start करना चाहिए|
Blog कैसे शुरू करे ?
एक नया blog शुरू करने के लिए आपके पास कुछ important चीज़े होनी चाहिए जैसे mobile या laptop, internet connection और writing skill बस अब एक नया blog 10 मिनट में blogger.com पर बना सकते है| Blogger में google se paise kaise kamaye जा सकते है ये सोच रहे है तो मैं आपको बता दू की blogger google का ही product है|
चलिए अब one by one blog से पैसे कमाने के बारे में बताता हूँ –
- सबसे पहले blogger.com पर एक blog create करे
- Website niche या topic चुने
- अपने blog के लिए top level domain ख़रीदे
- Blog पर contact us और privacy policy page बनाये
- Blog पर अच्छा और seo friendly post लिखे
- अपने blog को adsense से monetize करे
- Traffic बढ़ाये और पैसा कमाये
इतना process complete करने के बाद आप अपने blog से monthly हजारो रूपये कमाना शुरू कर सकते है|
Android App Se Paisa Kaise Kamaye

Android App बनाकर और उसको Google play store पर upload करके बहुत से लोग महीने के लाखो रूपये छाप रहे है तो ऐसे में आप क्यों पीछे है|
- Also Read : Top 20 Best Paytm Cash Earning App 2020 In Hindi
“Google se paise kaise kamaye” इसमें android app development भी आता है क्योकि android operating system google का ही product है|
Android app से पैसे कमाने के लिए app बनवाकर या खुद बनाकर उसमे admob का ads place करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है|
खुद का Android App बना कर पैसे कैसे कमाये
Android App बना कर पैसे कमाने के लिए निचे बताये गये steps को follow करे –
- अपना खुद का App बनवाये
- Connect your app with Admob
- Promote your app and increase traffic
- Earn money with your app
तो ये रहा android app से पैसा कमाने का तरीका जिसको आप 2020 में अपना कर काफी आसानी से online पैसा कमा सकते है|
ऊपर बताये गए तरीको के साथ साथ आप Sponsorship, Affiliate marketing and promotion करके भी money earn किया जा सकता है|
YouTube Se Paise Kaise Kamaye

एक बहुत पहले का ज़माना होता था जब लोग google में बहुत से problem को search करते थे क्योकि उस समय Youtube का उतना craze नहीं था और हमारा internet connection भी काफी slow होता था|
लेकिन अब किसी को कुछ भी search करना होता है तो वो youtube पर search करता है क्योकि youtube पर वो video के माध्यम से अपने problem को fix कर पाते है|
Jio के आ जाने के बाद internet की speed और usage में काफी वृद्धि हो गयी जिसकी वजह से youtube दूसरा सबसे बड़ा search engine बन गया|
YouTube से पैसा कमाने के लिये आपको youtube channel create करके videos बनाना होगा और जब आपकी videos पर adsense की ads show होने लगेगी तब आपको पैसा मिलना start हो जाएगा|
YouTube पर Google Se Paise Kaise Kamaye
Videos बनाकर youtube से पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए निचे बताये गये सभी steps को ध्यान से follow करे –
- Select your channel category
- Create your youtube channel
- अपने channel पर videos upload करे
- एक साल के अंदर 1000 subscribers और 4000 hours watch time पूरा करे
- AdSense से monetization enable करे
- Views बढ़ा कर ज्यादा पैसे कमाये
तो इस तरह के तरीके अपना कर youtube से पैसे लोग कमा रहे है और आप भी चाहे तो videos create करके online income generate कर सकते है|
Google Adwords Se Paisa Kaise Kamaye
सामान्यतः Google Adwords का उपयोग advertiser करते है लेकिन आप भी चाहे तो इसकी मदद लेकर online google से पैसे कमा सकते है|
Google की तरफ से जितने भी ads show किये जाते है वो google adwords का इस्तेमाल करके ही दिखाया जाता है|
- Must Read : Internet Se Paisa Kamane Ka Tarika In Hindi 2020
Google adwords से आप अपने product को promote करके उसकी sell को बढ़ा सकते है और online ही पैसे कमा सकते है|
यदि आप Affiliate marketing करते है तो product को promote करके उसपर traffic increase कर सकते है और एक बार जब traffic बढ़ जाएगा तो आपके product पर sell ज्यादा होगा और commission भी ज्यादा मिलेगा| Google se paise kaise kamaye Adwords का उपयोग करके आपको पता चल ही गया होगा|
Google Adwords से पैसे कैसे कमाये step by step
- सबसे पहले Google adwords पर अपना free account create करे
- अपने Products के हिसाब से keywords find करे जिस पर ads चलाना हो
- Ads को run करे और पैसे कमाये|
तो दोस्तों ये रहा Google adwords से पैसे कमाने का तरीका जहा आप particular product को promote करके पैसे कमा सकते है और ये 2020 का सबसे popular तरीका है|
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google se paise kaise kamaye जा सकते है google pay का use करके जानना चाहते है तो इसको ध्यान से जरूर पढियेगा|
Google pay app की help से कुछ आसान से methods को follow करके instantly आप अपने bank account में 51 से 251 के बिच में पैसे कमा सकते है और साथ ही साथ goole pay का use करके महीने का 4000 से लेकर 7000 रूपये तक आसानी से कमा सकते है|
Google pay में आप mobile recharge, dth recharge, electricity bill, movies ticket booking आदि करके अपने bank account में अच्छा खासा cashback कमा सकते है|
- Must Read : Google Pay Kya Hai Aur Use Kaise Karte hai ?
Refer and earn करके भी आप एक referral का 51 से 251 रूपये तक कमाए जा सकते है जो अलग अलग amount में vary करते रहते है|
Google pay से पैसे कमाने का तरीका step by step
- सबसे पहले Google pay app को install करे
- अपना sign up process complete करके bank account add कर ले
- अपने unique referral लिंक से लोगो को जोड़े
- 1 referral का variable पैसा आपको instantly bank खाते में मिलेगा
- Recharge आदि करके भी google pay से पैसे कमा सकते है|
तो ये रहा Google pay से 2020 में पैसे कमाने का तरीका जो आपको ज़रूर अपनाना चहिये क्योकि google pay आपकी काफी चीज़े जैसे online bill, recharge आदि को आसानी से घर बैठे ही कर देता है और साथ ही साथ cashback पाने के लिए scratch card भी provide करता है|
Google AdSense Se paise Kaise Kamaye
Google adsense से पैसे कमाने से पहले यह जानना ज़रूरी है की google adsense account क्या होता है और इसका use क्या है|
Google adsense एक ads serving platform है जिससे websites या videos पर advertisement लगाये जाते है|
Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास website या youtube channel होना चाहिए तभी इससे पैसे कमाना संभव है|
Website और youtube channel से पैसे कमाने का पूरा तरीका मैं पहले ही ऊपर पूरा cover कर चूका हूँ|
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Online पैसा कमा करके बहुत से लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे है जिसमे google opinion rewards का बहुत बड़ा योगदान है|
Google opinion rewards एक online survey करने वाली application है जिसमे आप online survey complete करके google play credit जीत सकते है|
Google play credit से आप play store में मौजूद paid application को खरीद सकते है|
इस Application का इस्तेमाल करके आप केवल कमाये गये पैसे से paid app को ही download कर सकते है|
Google Map Se Paise Kaise Kamaye
google का एक ऐसा feature जो बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और भविष्य में भी उपयोग किया जायेगा और इसका नाम है google map जो लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है|
Google map से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक android phone और साथ में internet connection होना चाहिए|
Local guide बनकर google map से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको google की map service को बेहतर बनाने के लिए पैसे मिलते है|
इसके लिए बस आपको अपने आस पास की जगहों को google map में correctly add करना होता है और इसी काम के बदले google आपको पैसा देता है|
Google Admob Se Paise Kaise Kamaye
जब आप अपना खुद का android app किसी developer से बनवा लेते है और उसको play store पर publish कर देते है और आपके application पर ढेर सारे downloads आ जाते है तब आप पैसा कमा सकते है|
पैसा कमाने के लिये google admob account बनाकर और उसमे ad unit generate करके आपको अपने application में इस ad unit को place करना होता है जिसकी वजह से application के अंदर advertisement show होने लगती है|
- Also Read : Paise Kamane Ke Best Whatsapp Group Links 2020
इसी advertisement के बदले आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते है और आप यकीन मानिये android app से लोग महीने के लाखो रूपये कमाते है|
100 dollar complete होने पर आपका पैसा आपके bank account में आ जाता है|
Google Referral Program Se Paise Kaise Kamaye
Google referral program एक ऐसा तरीका है जिसमे आप domain, hosting, online survey आदि को अपने referral link से promote करके पैसे कमाये जाते है|
इस method से जुड़ने के लिए जब आप apply करते है और आपका ragistation पूरा हो जाता है तो आपको एक referral link मिल जाता है जिससे किसी को join करवाने पर एक joining का 7.50 dollar मिल जाता है|
My Final Word
दोस्तों आज की सी post में 10 Tarike Google Se Paise Kaise Kamaye Best New Guide 2020 के बारे में बताया हूँ जिसको आप पढ़कर आसानी से पैसे कमा पायेंगे|
मुझे उम्मीद है ये article आपको पसंद आया होगा और अन्य online earning से related post पढ़ने के लिए आप हमारे website पर दोबारा ज़रूर आये|
इस post को ज्यादा से ज्यादा social media handle पर ज़रूर share करे धन्यवाद|