How to earn money on YouTube without monetization? YouTube चैनल पर बिना monetization Enable हुए पैसा कमाया जा सकता है ? अगर हा तो वो कौन-कौन से तरीके है जिससे हम without monetization YouTube से पैसा कमा सकते है उन methods को इस पोस्ट के जरिये जानेंगे|
जैसा की सबको पता है की YouTube हमे Ads के पैसे देता है लेकिन जब हमारे वीडियो पर Google के ads ही नहीं आएंगे तो फिर कैसे पैसे हम अपने चैनल से कमा सकते है चलिए बताता हु|
Table of Contents
Earn money on youtube without monetization
बिना monetization के पैसा कमाना कठिन है पर नामुमकिन नहीं है| YouTube से पैसा तभी मिलता है जब हमारे चैनल पर Monetization Enable रहता है लेकिन हमे इसके बिना ही पैसा कमाना सीखना है चलिए Step by Step सिखाता हु-
1. Create Channel Of Earning App Review
सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना पड़ेगा,पैसा कमाने का सबसे पहला step ये है|
चैनल मात्र बना लेने से ही कमाई नहीं होगी बनाने के बाद आपको Real Earning App जो पैसा देती हो जैसे mCent Browser , Earn talktime , Databuddy आदि पर videos बनाने होंगे|
इन सभी earning app में refer & earn का प्रोग्राम होता है इसी से earning किया जा सकता है दोस्तों आप विश्वास करे मै खुद इस तरह से पैसा कमाता हु|
2. Give Your Referal Link In Video Discription
Earning करने वाली App में यही खासियत होती है की ये शेयर करने के पैसे देती है| कुछ App को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर app में Refer का Program होता है|
किसी App पर वीडियो बनाये और अपना referal link वीडियो के Discription में डाल दे और बोल भी दे की लिंक डिस्क्रिप्शन में है वहा से डाउनलोड करे| इस मेथड का use करके आप महीने के 4000-5000 तक आसानी से कमा है|
3. Other Method To Earn Money On YouTube Without Monetization
और भी कुछ Popular तरीके है जहा हम पैसे बिना ads के ही कमा सकते है जैसे की affiliate मार्केटिंग ,Sponsorship आदि|
Affiliate Marketing में हम प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके वीडियो में दे देते है तो इस तरह हम प्रोडक्ट को Sell करवा कर पैसा कमा लेते है | Sponsorship में कंपनी खुद पैसा देती है प्रोडक्ट review करने के बदले में|
Also read : Paytm affiliate marketing se kaise kamaye ?
इस तरह का ट्रिक use करके आप youtube से पैसा कमा सकते है| पोस्ट को शेयर करे सभी जगह धन्यवाद !