Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? 2 Easy Method

आज की इस Hindi article में Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye जाते है का complete guide देने वाला हूँ क्योकि हाल ही में WhatsApp के एक नये update में ये बताया गया है की अब आप computer and laptop में बिना किसी third party के software का use करे WhatsApp install कर सकते है।

अगर आप यह search कर रहे की bina mobile ke laptop me WhatsApp kaise chalaye जाते है तो भी आपकी समस्या आज दूर होने वाली है। 

इस post में मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाने के दो आसान तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको यदि आप follow कर लेते है तो अब आपको किसी और के article को पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? दो आसान तरीको से WhatsApp चलाये

क्या आपको पता है WhatsApp user अपने phone में इसको कम से कम 20 से 23 बार ज़रूर use करते है क्योकि WhatsApp दुनिया का बहुत ही popular application है और इसके करोड़ो user है। 

अब WhatsApp को Facebook द्वारा खरीद लिया गया है इसीलिए यह अब Facebook का part हो गया है और यह ध्यान दिया होगा की जब आप WhatsApp open करते है तो निचे by Facebook करके लिखा आता होगा।

अगर आप अपने laptop या कंप्यूटर का backup लेना नहीं जानते है तो आप हमारी निचे दी गई post computer backup कैसे लेते है ज़रूर पढ़े। 

चलिए अब step by step computer और laptop par WhatsApp kaise chalaye Hindi me बताते है। 

Method 1 : Laptop me WhatsApp kaise chalaye?

whatsapp web
whatsapp web

WhatsApp चलाने के लिए पहला तरीका बहुत आसान है लेकिन इसमें आपके पास mobile phone का होना अनिवार्य है। 

  • सबसे पहले अपने laptop या computer में कोई browser open कर ले और उसमे Google open कर ले। 
  • उसके बाद https://web.whatsapp.com link को open कर ले उसके बाद आपके सामने whatsapp का QR code open हो जाएगा।
  • अब अपने mobile में whatsapp open करे और whatsapp web option को चुने। 
  • अब laptop में दिए गए QR code से scan कराये और computer या laptop में whatsapp इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है। 

Method 2 : Computer या Laptop Me WhatsApp Kaise Install करे?

दूसरे तरीके में आप बिना mobile phone के आप whatsapp को इस्तेमाल कर सकते है और किसी भी windows computer या laptop में whatsapp को install भी कर सकते है। 

  • अपने laptop में whatsapp install करने के लिए आप whatsapp के official website whatsapp.com पर जाए। 
  • उसके बाद download option पर click करे और अब आपके सामने download for windows button मिलेगा जिस पर click करते ही आपके laptop में whatsapp download होकर अपने आप install हो जायेगा।
Download for windows
Download for windows
  • अब आप इसमें केवल एक बार अपने mobile के whatsapp से QR को scan करके connect कर लेना है उसके बाद आप whatsapp को अपने laptop में हमेशा के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

अंतिम शब्द (Laptop me whatsapp kaise chalaye)

दोस्तों मुझे उम्मीद है ये दोनों method laptop में whatsapp चलाने के लिए helpful साबित हुई होंगी और आप अपने computer या PC में अब बिना किसी परेशानी के whatsapp इस्तेमाल कर पा रहे होंगे।

इस post में हमने आपको Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? 2 Easy Method के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है ये post आपको काफी पसंद आया होगा। 

यदि हां तो इसे निचे दिए social media handle जैसे Facebook, LinkedIn, Instagram, Twitter, whatsapp Pinterest और अन्य platform से ज़रूर share करे धन्यवाद।

Leave a Comment