Blogging Se Paise Kaise Kamaye ? पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहा हु| Earn money by Blogging एक ऐसा Online पैसा कमाने का माध्यम बन गया है जहा घर बैठे पैसा कमा सकते है|
बहुत से लोगो की जॉब नहीं लग पाती कही तो वो इंटरनेट पर search करते है की online घर बैठे blogging se paise kaise kamaye , इसी सवाल का जवाब है ये Article, अभी ये जो पोस्ट पढ़ रहे है यही blogging होता है मतलब आपको भी post लिखने होंगे चाहे वो किसी भी टॉपिक पर लिखे वो आप पर निर्भर करता है|
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपना खुद का Blog start कर सकते है और online money earn कर सकते है| चलिए अब बात करते है की हम अपना ब्लॉग कैसे स्टार्ट करेंगे|
- Must Read : Internet Se Paise Kamane Ka Tarika In Hindi 2020
- Must Read : Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Full Guide (Recommended)
देखिये Blogging शुरू करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर और net connection जरूर होना चाहिए तभी blogging कर पाएंगे और वैसे भी मोबाइल और net आजकल लगभग सभी के पास होता ही है |
-
Table of Contents
What is Blog ? ब्लॉग क्या है ?
Blog एक personal वेबसाइट होता है जहा आप अपने knowledge को घर बैठे internet के माध्यम से दुसरो को share करते है तो knowledge share करना किसी वेबसाइट के माध्यम से, तो वही वेबसाइट Blog कहलाता है|
आपके पास नॉलेज हो तो उसे जरूर कही न कही शेयर करना चाहिए इससे लोगो की digitally help होगी|
-
What is Blogging ? ब्लॉग्गिंग क्या है ?
ब्लॉग समझ लिए की क्या है अब बात करते है की blogging क्या है ? देखिये blogging करना मतलब Blog के जरिये लोगो को ज्ञान बाटना होता है|
किसी ब्लॉग पर पोस्ट या Article लिखना और उसे publish करना ही Blogging कहलाता है|
-
What is Blogger ? ब्लॉगर क्या है ?
ऊपर मैंने Blog and Blogging के बारे में बता दिया है अब बताता हु की Blogger क्या होता है ? Blogger वो होता है जो किसी ब्लॉग पर blogging या Article लिखता है| आसान भाषा में कहे तो एक Personal ब्लॉग के मालिक को ही Blogger कहा जाता है|
-
Blogging से कितना पैसा कमा सकते है ?
अब तक का सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही है कि blogging se paise kaise kamaye and blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है, इसका जवाब है कुछ fix नहीं है की कितना कमा सकते है|
बस इतना जान लीजिये की अच्छे से वर्क करते है मेंहनत करते है तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा पाएंगे Blogging करके और ऐसे ब्लॉगर है जो 2 से 4 लाख हर महीने कमा रहे है जो बहुत बड़ी बात होती है|
Blogging के फायदे क्या है ? (Benefits of blogging)

Blogging के बहुत से फायदे है जिसको अगर मैं explain करने लगा तो बहुत समय लग जायेगा लेकिन संक्षिप्त में इसके benefits यानी फायदों के बारे में जरूर बताऊंगा जिससे आपको भी ब्लॉग्गिंग करने का decision लेने में उत्सुकता होगी, ब्लॉग्गिंग के निम्नलिखित फायदे है –
- ब्लॉग्गिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप घर बैठे online पैसे कमा सकते है।
- Blogging में आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है और महीने का 1 लाख रूपये कमाना भी असंभव नहीं है।
- ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके ऊपर किसी senior का दबाव नहीं रहेगा और अपने मुताबिक काम कर पायेंगे।
- Blogging को आप free के साथ साथ कुछ पैसे लगाकर अच्छा ब्लॉग भी शुरू कर सकते है।
- Post रैंक हो जाने के बाद आपको पैसा आता रहता है चाहे आप काम करे या नहीं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye – Step By Step

Blogging की basic चीजे हम समझ चुके है जैसे Blog ,Blogging and Blogger क्या होता है|
अब ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए पूरा explain करता हु की इसमें आपको कौन-कौन से step फॉलो करने चाहिए blogging से पैसे कमाने के लिए पूरा Step देखे-
Website niche/topic choose करे
जब भी हम Blogging career start करते है तो सबसे Important काम होता है अपने ब्लॉग के niche/topic को चुनना मतलब आपका interest किस field में है और आप किसे बेहतर ढंग से लिख सकते है|
कुछ important टॉपिक बता रहा हु जिसे बहुत लोगो द्वारा चुना गया है जैसे Technology ,Online earning ,Cooking ,Best tourist places ,Story etc. और भी ढेर सारी niche होती है जिसे आपको चुनना होता है|
अच्छा Blogging platform चुने
वैसे तो Blogging platform बहुत होती है लेकिन सबसे ज्यादा Popular blogging platform WordPress.com और Blogger.com है जहा हज़ारो यूजर ब्लॉग्गिंग में अच्छा कर रहे है|
अगर आप new blogger है तो Blogger.com पर ही शुरू करे क्योकि यह फ्री होता है जबकि wordpress फ्री नहीं होता है| एक्सपर्ट हो जाने के बाद वर्डप्रेस पर switch कर सकते है|
Buy domain for Your Blog
Blogging platform select करने के बाद अपने blog के लिए custom domain ख़रीदे| आप सोच रहे होंगे की कस्टम डोमेन क्या होता है|
जब ब्लॉग बनाया जाता है तब हमे subdomain मिला होता है जैसे example.blogspot.com लेकिन जब हम कस्टम डोमेन लगा देते है तब हमारा वेबसाइट url example.com हो जाता है|
जब भी डोमेन ख़रीदे तो Top Level Domain ही ख़रीदे क्योकि इन पर Adsense approval जल्दी मिल जाता है|
ब्लॉग पर Important page add करे
ब्लॉग पर important page add करना बहुत जरुरी होता है | पेज में आप About me ,contact us ,Disclaimer ,privacy policy का page जरूर add करने नहीं तो आपकी वेबसाइट पर ads नहीं आ पाएंगे और आपकी वेबसाइट भी professional नहीं लगेगी इसलिए पेज लगाना बहुत आवश्यक होता हैं|
Page को footer में लगाए वहा ज्यादा सुन्दर लगता है |
Write quality article/post
अपने ब्लॉग में अच्छी क्वालिटी की पोस्ट लिखे और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि कुछ ट्रैफिक generate होना शुरू हो जाए|
देखिये Blog या Website बनाना आसान होता है लेकिन आर्टिकल लिखकर शेयर करना बहुत कठिन होता है क्योकि लोग 10 दिन पोस्ट लिखते है फिर हार मान लेते है और वही blogging career अपना खत्म कर लेते है तो सफल होना है write quality article on your blog मतलब अच्छे पोस्ट लिखे|
अपने Blog को monetize करे
ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए अपने ब्लॉग को monetize करना पड़ता है मतलब blogging se paise kaise kamaye ? Answer is अपने ब्लॉग पर ads लगाकर monetize करना होता है ताकि ब्लॉग से कुछ पैसा कमाया जा सके|
आप अपने ब्लॉग को Adsense या media.net से approval लेकर monetize कर सकते है जो ज्यादा कठिन नहीं होता है|
media.net पर केवल english blog ही approve होते है और पैसा भी कम मिलता है इसलिए Adsense approval लेने की कोशिश करे|
ट्रैफिक बढ़ाये और पैसा कमाए
कोई भी platform हो अगर traffic नहीं आ रहे है तो आप कभी भी पैसा नहीं कमा पाएंगे क्योकि जब आपके वेबसाइट पर दर्शक ही नहीं रहेंगे तो blog को देखेगा या पढ़ेगा कौन इसलिए ट्रैफिक बहुत जरुरी होता है|
ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO, create backlinks और पोस्ट को शेयर करे| जितना ज्यादा traffic होगा उतना ही ज्यादा earning होता है|
तो ये था आज का हमारा पोस्ट जिसमे मैंने पूरा अच्छे से Blogging se paise kaise kamaye ? पूरी जानकारी हिंदी में दी है अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को साझा करे|
Must Read These All Post :