क्या आप अपने Blogger Blog या Website के लिए Contact Us Page कैसे Create करे ये जानना चाहते है यदि हां तो ये पोस्ट आपके लिए ये Important Page बनाने में मदद कर सकता है|
दोस्तों जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में communicate करने के लिए पेज बना के रखते है तो आपके blog reader को कोई भी problems आती है तो वो आपसे contact us page के जरिये अपनी समस्या को बता पायेगा और ऐसा भी हो सकता है की website के बारे में कुछ सीखना चाहते हो| इसीलिए ये पेज बनाना बहुत जरुरी है|
जिस भी वेबसाइट पर contact फॉर्म होता है Google उस वेबसाइट को अच्छी नज़र से देखता है|
- AdSense account approve कैसे कराये ? Pro tips of 2020
- New Blog या website को google में rank कैसे कराये ?
Table of Contents
Blogger Mein Contact Us Page Kaise Add Kare
Blogger में contact us page को कैसे add करे इसकी जानकारी को आपको ध्यान से देखना होगा क्योकि ये थोड़ा सा tricky है लेकिन आप आसानी से कर सकेंगे इसको पढ़ने के बाद|
blogging करते है लेकिन contact us page नहीं बनाया है तो AdSense का approval लेने में भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है|
ज्यादातर जिन वेबसाइट पर ये page नहीं बना रहता है उनको AdSense approval देता ही नहीं है|
चलिए step by step Contact Us Page को create करना बताते है|
- Blogging से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में !
- Blogger templates से footer credit कैसे remove करे ?
- Blogger में social media follow button कैसे लगाए ?
Blogger dashboard में login करे
सबसे पहले ब्लॉगर में अपने gmail id से login करके dashboard open कर लेना है और उस वेबसाइट को लेना है जिस पर आप contact us पेज को बनाना चाहते है|
Layout पर click करके add gadget पर क्लिक करे
एक बार dashboard open हो जाने के बाद आपको Layout का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है और Add a gadget खोल लेना है|
निचे दिए image से help ले सकते है|
![]() |
Page पर click करके new page खोले |
Follow by email select करे
add a gadget पर क्लिक करने के बाद follow by email को select कर लेना है जैसा निचे picture में दिखाया गया है|
![]() |
Follow by email select करे |
Follow by email को save करे
अब आपके सामने follow by email configuration का window show होगा जिसे आपको save कर लेना है|
![]() |
Follow by email को save करे |
Go to dashboard page option
अपने blogger dashboard में वापस आ जाना है और Page option पर क्लिक करके new page पर क्लिक कर लेना है और आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा|
![]() |
Go to dashboard page option |
Html section में code paste करे
last step में दोस्तों सबसे पहले page title में contact us लिखे और फिर Html section में आकर निचे दिए कोड को paste कर दीजिये और अपना blog id लगाना बिलकुल मत भूले|
बस आपका काम हो गया पेज को publish कर दीजिये आपका contact us page बन गया|
Contact us page का code यहाँ से Download कर सकते है|
![]() |
Html section में code paste करे |
My opinion (निष्कर्ष)
तो इस पोस्ट में मैंने आप सबको ये बताया की Blogger Blog Mein Contact Us Page Kaise Create Kare जिससे आपको AdSense approval मिले और आपकी वेबसाइट की लुक भी प्रोफेशनल हो सके|
आशा करता हु की अब आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने से contact us page create कर सकेंगे यदि आपकी ये problem solve हो गयी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और कोई सुझाव हो तो भी बताये|
ब्लॉगर website के लिए contact us page बनाने में सफल रहे तो कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद|