Blog title se pahle post title kaise show kare और इससे हमारे Blog या Website पर क्या benefit होता है इसके बारे में बताने जा रहा हु|
Google के first page पर अपने post को rank करना चाहते है तो Post title को Blog title से पहले show करना होगा और इसको कैसे करते है ये भी बताऊंगा|
Seo (search engine optimization) को अच्छा करने के लिए ब्लॉग के title को पोस्ट title के बाद दिखाना बहुत जरुरी है|
चलिए बिना ज्यादा समय गवाए देखते है|
Table of Contents
Show Post Title Before Blog Title
यदि आपने एक blog या website बना रखा है तो blog title से पहले post title show करना बहुत जरुरी है search engine से traffic पाने के लिए और कोई भी search post के keywords से ही करता है ना की blog के title से इसीलिए हमे अपने article के titles को optimize करना बेहद जरुरी है|
ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic लाने के लिए Seo (Search Engine Optimization) की basic से advance knowledge होना काफी जरुरी है|
साफ़ शब्दों में कहू तो यदि अपने blog पर भर-भर के traffic लाना है तो search engine में अपनी वेबसाइट को लाना होगा और उसके लिए एक seo का एक पॉइंट post title होता है जिसको हमे optimize करने के लिए कुछ steps को implement करना होगा|
Blog पोस्ट को search में लाने के लिए नए ब्लॉगर इस seo ट्रिक्स को नहीं अपनाते इसलिए उनकी blog पोस्ट टाइटल show नहीं होती है|
चलिए अब step by step अपने post title को seo friendly और optimize करते है –
Go to blogger dashboard
सबसे पहला स्टेप आपको अपने gmail से blogger को login कर लेना है और dashboard में आ जाना है|
उसके बाद theme option पर क्लिक करना है और three dot पर click करे और अपने blogger website का backup जरूर ले|
![]() |
Blogger dashboard theme |
Take Backup of website
अब three dot पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ option show होगा जिसमे सबसे पहले backup का option दिखेगा और backup पर click करके अपने वेबसाइट का बैकअप डाउनलोड कर लेना है|
उसके बाद Edit Html पर click करके अपने coding को open कर लेना है|
![]() |
Take backup of your blog or website |
Add code to show post title before blog title
इस अंतिम step में आपको अपने टेम्पलेट में Ctrl+f दबाना है और आपके सामने एक सर्च box खुल जाएगा और उस box में ये कोड ” <title><data:blog.pagetitle/></title> ” डाल के search कर देना है|
ये कोड मिल जाने के बाद आपको इसको हटाकर नीचे जो कोड दिया हु उससे replace कर दे और अपने template को save कर ले|
![]() |
Find and replace code |
बस आपका काम हो गया कुछ दिन बाद जैसे ही google आपकी blog या website को crawl करेगा तब आपका post title show होने लगेगा|
Last Word On Post Title
तो इस पोस्ट में हमने सीखा की Blog title se pahle post title kaise show kare और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर organic traffic कैसे लाये|
आशा करता हु की अब आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने से post title को optimize कर सकेंगे यदि आपकी ये problem solve हो गयी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और कोई सुझाव हो तो भी बताये|
अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल पूछना है तो हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है|
उम्मीद है ये article आपको बहुत पसंद आया होगा , इसे अपने मित्रो के साथ साझा जरूर करे जो blogging में expert बनना चाहते है धन्यवाद|