Blog Post Article Copy होने से कैसे बचाये -100% Working Way

Blog Post Article Copy या चोरी होने से कैसे बचाये या अपने content को चोरी होने से कैसे रोके इसके बारे में बता रहे है|

Blogging करते है और बहुत मेहनत से Unique article लिखते है तो अपने blog post को copy होने से भी बचाना चाहिए क्योकि यदि दूसरे blogger आपके article को चोरी कर लेंगे तो आपके website or blog की रैंकिंग खराब होने लगती है|

ऐसी दशा में हमे अपने Post को copy paste होने से बचाना होता है, तो चलिए बताते है की कैसे blog post article या content चोरी होने से कैसे रोके|

Blog Post Article Copy Ya Chori Hone Se Kaise Bachaye

पोस्ट आप कितने भी अच्छे लिख लो अगर वो चोरी हो जा रहे है तो आपका बहुत ज्यादा नुक्सान हो रहा है इसलिए इस पोस्ट में blog post को copy या चोरी होने से बचाने का genuine तरीका लेकर आया हु जिससे आपके Search Ranking में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योकि जो मैं step बताऊंगा वो मैंने खुद अपने वेबसाइट पर अपनाया है और मुझे कोई नुक्सान नहीं हुआ था| 

पहले मैं भी मेरे post के चोरी होने से काफी परेशान था फिर मैंने इस awesome ट्रिक्स को अपनाया और अपना content चोरी होने से बचा पाया अब चलिए पूरा steps ध्यान से देखिये –

Copy below कोड 

सबसे पहले निचे दिए गए code को आपको copy कर लेना है और जैसे मैं इस पोस्ट में बताऊ उस steps को follow करना है|

Download Code

Go to Dashboard And Click on Layout  

अब आपको blogger dashboard में जाकर Layout पर क्लिक करना है और Add gadget पर click करके Add Html Javascript को सेलेस्ट कर लेना है|

 Go to Dashboard And Click on Layout
 Go to Dashboard And Click on Layout 

Paste code in box 

Html javascript पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स open होगा इसमें copy किये गए कोड को पेस्ट कर देना है और कोड को paste करने के बाद कोड के शुरू में <script और कोड के लास्ट में </script> का लगाना बिल्कुल मत भूले नहीं तो आप का ये कोड work नहीं करेगा| 

Paste code in box
Paste code in box

ऊपर बताये गए अनुसार सब कुछ करने के बाद अब save button पर क्लिक करके theme को सेव कर लीजिये बस आपका काम पूरा हो गया और कोई भी पोस्ट के आर्टिकल को कॉपी नहीं कर पायेगा| 

My Opinion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में आपने सीखा की Blog Post Article Copy या चोरी होने से कैसे बचाये और मुझे उम्मीद है की आप बिल्कुल अच्छी तरह से समझ गए की कंटेंट पर right click, copy या चोरी होने से कैसे बचाये|

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसको अन्य blogger को जरूर share करे और आपके पास कोई सवाल हो तो comment में जरूर पूछे|

ये भी जरूर पढ़े !

Leave a Comment