Backlinks Kya Hai And High Quality Backlinks Kaise Banaye इसके बारे में आज हम detail में जानेगे|
एक ब्लॉग या website के पास high quality backlinks होना बहुत जरुरी होता है अपनी blogging career और वेबसाइट की value search engine में बढ़ाने के लिए|
अगर आपको किसी भी पोस्ट को Google में Rank करवाना है तो आपको best high quality backlinks बनाना पड़ेगा|
इस पोस्ट में हम जानेंगे की backlinks क्या है और free quality backlinks कैसे बना सकते है अपने ब्लॉग पोस्ट या website URL के लिए|
- How to add meta tags and description in blogger
- Blogger template से footer credit कैसे हटाये ?
- Blogging से पैसा कैसे कमाये ?
Table of Contents
Backlinks Kya Hai And High Quality Backlinks Kaise Banaye
backlinks search engine optimization के लिए बहुत important role अदा करती है|
किसी पोस्ट को यदि गूगल के पहले पेज पर लाना है तो सबसे पहले हमे अपने competitor के पोस्ट के backlinks को देखना होगा की इन्होने कितने quality backlinks create किये है|
फिर उसी हिसाब से हम उनसे ज्यादा backlinks बनाकर पहले पेज पर आ सकते है|
What Are Backlinks
backlinks को हम इस तरह समझ सकते है मानो एक blog या website के किसी post का url या उस website का url किसी दूसरे website पर डाल देते है और उस दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट से कोई visitor हमारे उस पोस्ट पर लिंक से आता है तो इसे हम backlinks कहते है मतलब उस वेबसाइट से हमे एक बैकलिंक मिल गया|
जिस पोस्ट पर सबसे ज्यादा बैकलिंक्स होते है उस page की ranking सबसे ज्यादा होती है|
backlinks में कुछ technical words होते है जिसे समझना आपको जरुरी है| चलिए इन सभी बातो को अच्छे से clear करता हु|
-
Dofollow backlinks
Dofollow backlinks वो link होते है जिसको हम किसी website पर profile बनाकर या guest post लिखकर देते है और उस हमारे लिंक पर nofollow tag नहीं लगाते है तो ऐसे links हमारे dofollow backlinks कहलाते है|
-
Nofollow backlinks
Nofollow backlinks वो links होते है जिसको हम कही किसी page पर या किसी website पर देते है लेकिन वह से उस link को juice pass नहीं होता है मतलब nofollow का tag लगा रहता है तब इस दशा में हमारी ये links nofollow backlinks कहलाएगी|
-
Link juice
जैसा की ऊपर वाले point में बताया जिस links पर nofollow tag होता है वो link juice पास नहीं करता है इसीलिए ऐसे लिंक्स थोड़ा कम value देते है लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप केवल dofollow backlinks को ही बनाये यदि ऐसा किये तो आपका spam score बढ़ जाएगा|
-
Anchor text
अब सोच रहे होंगे की anchor text क्या होता है इसका क्या काम है | दोस्तों जब हम backlinks बनाते है तब हम डायरेक्ट अपने वेबसाइट या पोस्ट का लिंक नहीं डालते है हम उस url का hyperlink बना देते है जिसको anchor text कहा जाता है | उदहारण के लिए मैं यदि कहु Seo क्या है और best search engine optimization टूल कौन सा है तो ऐसे में देखिये seo पर मैंने हाइपर लिंक लगाया है|
-
Internal links
दोस्तों हम अपना कोई भी पोस्ट या article लिखते है तो पोस्ट से related अपने किसी और पोस्ट का links देते है तो इसको हम internal linking कहते है | आप भी देख सकते है इस पोस्ट में मैंने ढेर सारे internal linking करके अपने पुराने पोस्ट का लिंक दे रखा है|
High quality backlinks कैसे बनाये ?
High quality backlinks बनाने से पहले एक बात का खासा ध्यान दीजियेगा की जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट पर backlinks बनाये उसका Domain authority, Page authority and spam score जरूर check करे नहीं तो इसका बुरा प्रभाव आपके वेबसाइट पर पड सकता है|
Quality backlinks बनाने के कई रास्ते है जो निचे आपको बता रहा हु देखिये|
-
Write guest post
एक high quality backlinks पाना चाहते है तो guest post सबसे आसान तरीका है|
Guest post लिखने के लिए आप ऐसे website को फॉलो करिये जो अपने blog पर guest post accept करते हो और उन्हें अच्छी आर्टिकल लिख कर email करे|
इससे backlink मिलेगा वो blog की health के लिए beneficial होगा|
-
Comments on related blog or website
अपने website से related blog पोस्ट पर comments करने से भी आपको backlinks मिलते है पर maximum nofollow links ही होते है|
comment करना न छोड़े हो सकता है किसी में आपको dofollow backlinks मिल जाए|
nofollow backlinks हमारे website के लिए बहुत जरुरी होता है कहने का मतलब dofollow और nofollow का ratio जरूर maintain करे|
-
Create social media page
Social media page बनाकर best backlinks को बना सकते है | social media पेज जैसे facebook page , linkedIn , pinterest , Quara , youtube आदि का page बनाकर high quality backlinks बना सकते है जिससे आपके blog पर instant traffic boost होगा|
-
Write quality article or post
अपनी साइट पर full seo optimized post लिखेंगे तो बड़े blogger की नज़र में आपकी article show होगी और बड़े blogger लिस्ट बनाते है जिसमे कुछ अच्छे वेबसाइट को add करते है जहा से best quality dofollow backlink मिलते है|
-
Link exchange
दोस्तों link exchange backlinks बनाने का सबसे आसान तरीका है इसमें आपको उनके वेबसाइट के पोस्ट का लिंक किसी अपने पोस्ट में देना है और अपने पोस्ट का link उनके पोस्ट में देना है इससे दोनों लोगो को dofollow backlinks मिल जाएगा|
एक बात का ध्यान रखे अपने वेबसाइट का level अच्छा करेंगे तो अच्छी वेबसाइट से लिंक बना पाएंगे|
-
Some other way to create backlinks
कुछ और भी तरीके है backlinks बनाने के जैसे दूसरे की broken links को सही करके , social sites पर bookmarking करके , web directories submit करके आदि|
Backlinks कितने प्रकार के होते है ?
अब तक तो आप समझ चुके होंगे की backlinks क्या है और ये कैसे बनाये जाते है|
चलिए आसान भाषा में backlink कितने प्रकार के होते है इसे भी बता देते है|
मुख्य रूप से बैकलिंक दो प्रकार के होते है जो निचे बता रहा हु|
Dofollow Backlinks – मैंने ऊपर पहले ही बता दिया था कि dofollow बैकलिंक्स वो लिंक होते है जो किसी दूसरे blog या website पर दिए जाते है और जब वहा से जूस पास होता है तो वह dofllow backlinks होता है|
निष्कर्ष (My opinion)
इस आर्टिकल में मैंने बताया की Backlinks kya hai and high quality backlinks kaise banaye और साथ में ये भी बता दिया की ये कितने प्रकार का होता है|
तो ये थे कुछ best strategy high quality dofollow and nofollow backlinks बनाने के जिसको आपको implement करना चाहिए|
इस पोस्ट को शेयर करना मत भूले यदि अच्छा लगा हो तो और कोई doubt हो तो comment box में जरूर पूछे धन्यवाद|